बिहार के खगड़िया में BJP नेता पर दिनदहाड़े गोलीबारी, पुलिस ने शुरू की जांच
गंगौर थाना क्षेत्र में देर रात एक दिल दहला देने हादसा हुआ. दिलीप कुमार नाम के शख्स पर अचानक गोली चला दी गई और छाती पर लगी वो गहरी गोली ने उन्हें मौत और जिंदगी के बीच ला खड़ा कर दिया. अभी उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.

बिहार: बिहार के खगड़िया जिले में शुक्रवार को कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाली बड़ी वारदात सामने आई, जहां अज्ञात हमलावरों ने भाजपा के वरिष्ठ नेता पर दिनदहाड़े फायरिंग कर दी. घटना गंगौर थाना क्षेत्र की है, जहां हमले में घायल दिलीप कुमार को सीने में गहरी गोली लगी, जिससे उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत खगड़िया सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें अत्यंत गंभीर बताया और बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.
भाजपा के खगड़िया यूनिट के प्रमुख नेताओं में शामिल दिलीप कुमार पूर्व जिला महामंत्री रह चुके हैं और इस समय मंडल कार्य समिति के सदस्य हैं. राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में उनकी पकड़ के कारण इस हमले ने स्थानीय स्तर पर चिंता और तनाव बढ़ा दिया है. उनकी पत्नी ने बताया कि मुझे उनका फोन आया और उन्होंने बस इतना कहा कि किसी ने उन पर गोली चलाई है.
परिवार में डर, अस्पताल में जुटे परिजन
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और उनकी हालत को लेकर चिंतित दिखाई दिए. गोली लगने से हुए गंभीर जख्मों के कारण उनकी स्थिति लगातार नाजुक बनी हुई है.
पुलिस ने शुरू की जांच
गंगौर थाना प्रभारी सुंदर पासवान ने बताया कि फिलहाल प्राथमिकता घायल नेता के उपचार की है. उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. हालांकि, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. पासवान ने आगे कहा कि हम आरोपियों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं. हम पीड़ित के बयान दर्ज करने के लिए उसके ठीक होने का भी इंतजार कर रहे हैं. आरोपियों की पहचान और हमले के संभावित कारणों का पता लगाना हमारे लिए बेहद जरूरी है.
कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल
दिनदहाड़े राजनीतिक नेता पर हमला होने से खगड़िया में कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई करने और हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.


