'लगातार रेप करता रहा, जबरन खिलाता रहा अबॉर्शन की गोलियां ...', कांग्रेस विधायक राहुल ममकूटाथिल पर लगा गंभीर आरोप
FIR के अनुसार विधायक ने महिला को ब्लैकमेल करते हुए धमकी दी कि अगर उसने उनके सीक्रेट रिश्ते के बारे में मुंह खोला, तो वह उसके सभी प्राइवेट वीडियो पूरे इंटरनेट पर वायरल कर देगा. महिला का आरोप है कि विधायक ने साफ-साफ कहा कि अगर किसी को हमारा रिश्ता पता चला, तो ये वीडियो सबकी स्क्रीन पर होंगे.

नई दिल्ली: कांग्रेस के निलंबित विधायक राहुल ममकूटाथिल के खिलाफ एक महिला ने बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि विधायक ने उनके साथ कई बार दुष्कर्म किया और गर्भवती होने के बावजूद उनका शोषण जारी रखा. मामले में विधायक के करीबी सहयोगी जोबी जोसेफ को भी सह-आरोपी बनाया गया है.
एफआईआर में आरोप है कि राहुल ने महिला पर बार-बार शारीरिक हमला किया और संबंध बनाने से इनकार करने पर धमकाया. 17 मार्च को महिला के अपार्टमेंट में उनके कई निजी वीडियो रिकॉर्ड किए गए. शिकायतकर्ता के अनुसार, विधायक ने इन वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी दी और कहा कि अगर उनके रिश्ते के बारे में किसी को पता चला तो वह वीडियो का दुरुपयोग करेंगे.
दुष्कर्म का आरोप
एफआईआर में कहा गया है कि विधायक को महिला के गर्भवती होने की जानकारी होने के बावजूद, 22 अप्रैल को उनके अपार्टमेंट में दुष्कर्म किया. इसके बाद मई के अंतिम सप्ताह में भी उन्होंने पालक्काड स्थित अपने अपार्टमेंट में महिला का कथित रूप से शारीरिक शोषण किया. विशेषज्ञों के अनुसार, गर्भावस्था के दौरान जबरन दुष्कर्म करना कानून के अंतर्गत गंभीर अपराध माना जाता है.
किसने ने दी अबॉर्शन पिल्स
एफआईआर में आरोप है कि 30 मई को सह-आरोपी जोबी जोसेफ ने शिकायतकर्ता को कार में अबॉर्शन पिल्स देने का प्रयास किया. यह दावा किया गया है कि राहुल ने महिला को पिल्स लेने के लिए मजबूर किया.
पुलिस ने शुरू की विशेष जांच
मामला वलियामला पुलिस स्टेशन से नेमोम पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर किया गया और एफआईआर पुनः दर्ज की गई. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी (विशेष जांच दल) का गठन किया गया है. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों के देश छोड़कर भागने की आशंका है, जिसके चलते लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है. फिलहाल, आरोपियों का कोई पता नहीं चला है.


