score Card

शाहरुख-मेसी की मुलाकात पर सबकी नजर, कोलकाता पहुंचे किंग खान

शाहरुख खान शनिवार सुबह कोलकाता पहुंचे हैं और इस बार उनके साथ उनके छोटे बेटे अबराम भी हैं। शाहरुख विश्व फुटबॉल के दिग्गज लियोनेल मेस्सी से सोमवार को एक बड़े कार्यक्रम में मिलने वाले हैं, जिसे लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली: बॉलीवुड के “किंग खान” शाहरुख खान शनिवार सुबह कोलकाता पहुंच गए हैं और इस बार उनके साथ उनके छोटे बेटे अबराम भी हैं. यह यात्रा खास इसलिए है क्योंकि शाहरुख विश्व फुटबॉल के दिग्गज लियोनेल मेस्सी से सोमवार को एक बड़े कार्यक्रम में मिलने वाले हैं, जिसे लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. 

मुंबई से कोलकाता तक

शनिवार सुबह शाहरुख खान कोलकाता के एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए, जहाँ वे अपने सुरक्षा गार्ड और मैनेजर पूजा डडलानी के साथ उतरे. वीडियो में देखा गया कि शाहरुख अपने बेटे अबराम का हाथ थामे एयरपोर्ट से बाहर आते हैं और फोटोग्राफर्स तथा फैंस की तरफ मुस्कुराते हुए बढ़ रहे हैं. 

उनका यह दौरा ‘GOAT इंडिया टूर 2025’ से जुड़ा है, जिसमें फुटबॉल के सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी भी शामिल होंगे. इस दौरे के दौरान मेस्सी चार बड़े शहरों कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली में फैंस से मिलेंगे और कई इवेंट में हिस्सा लेंगे. 

14 साल बाद भारत आए मेस्सी

लियोनेल मेस्सी भी कोलकाता में इसी दिन सुबह एयरपोर्ट पहुंचे, जहाँ हजारों फुटबॉल प्रेमियों ने ठंडी सर्दी के बीच उनके स्वागत के लिए भारी भीड़ जुटाई. “मेस्सी! मेस्सी!” के नारे के साथ उनका भव्य स्वागत हुआ और फैंस का उत्साह शाम तक भी नहीं थमा. 

कोलकाता में मेस्सी का यह दौरा उनके 14 साल बाद भारत आने का दूसरा मौका है. इस GOAT इंडिया टूर को लेकर पूरे शहर में उत्साह का माहौल है और शाहरुख खान के आने से यह क्रेज और भी बढ़ गया है. 

शाहरुख-मेस्सी मुलाकात को लेकर बढ़ी चर्चा

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर शाहरुख खान और मेस्सी की मुलाकात की चर्चा जोरों पर थी. शाहरुख ने अपने सोशल हैंडल पर भी एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया कि वे 13 दिसंबर को कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में होंगे और उम्मीद जताई कि पूरा दिन “मेस्सी” के नाम रहेगा. इस घोषणा ने फैंस को और उत्साहित कर दिया. 

बॉलीवुड और स्पोर्ट्स फैंस दोनों ही इस मिलने के लिए बेहद उत्साहित हैं. सोशल मीडिया पर लोग “किंग खान और फुटबॉल के राजा का मिलन” देखने को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएँ साझा कर रहे हैं. कुछ लोग इसे एक ऐतिहासिक पल भी बता रहे हैं जहाँ दो महान हस्तियां एक ही मंच पर नजर आ सकती हैं. मेस्सी का कोलकाता कार्यक्रम एक बड़ा इवेंट माना जा रहा है, जो साल के सबसे चर्चित पलों में से एक बन सकता हैं. 

calender
13 December 2025, 10:15 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag