लोगों को डरा रहा बिना सिर वाला सिक्योरिटी गार्ड! तस्वीर हुई वायरल, जानिए क्या है सच?

Headless Security Guard Viral Photo: हाल ही सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक सिक्योरिटी गार्ड को सिर गायब है. जी हां! सही समझे आप सिर बिलकुल ही गायब है.

Poonam Chaudhary

Headless Security Guard Viral Photo: आज के समय में सोशन मीडिया पर कुछ न कुछ अतरंगी सा और अजीबोगरीव देखने को मिल जाता है. जिसको देख किसी को भी अपनी अपनी आंखों पर यकिन नहीं हो पाता कि क्या वास्व में ऐसा हो सकता है. हाल ही सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक सिक्योरिटी गार्ड को सिर गायब है. जी हां! सही समझे आप सिर बिलकुल ही गायब है. यह फोटो काफी तेजी से लोग शेयर कर रहे हैं और इस फोटो के पीछे की सच्चाई को जानने की कोशिश कर रहे हैं. 

नहीं है आदमी का सिर

viral news
viral news

 तेजी से वायरल हो रहे इस फोटो को आप देख सकते हैं कि रात के समय में एक गार्ड पेहरेदारी कर रहा है. वह एक दुकान के सामने कुर्सी पर बैठा हुआ है. आस- पास कोई भी नजर नहीं आ रहा है. रात के सन्नाटे में किसी व्यक्ति ने उस गार्ड की तस्वीर खींच ली लेकिन ये क्या... जब इस तस्वीर को देखा गया तो उसमें गार्ड का सिर ही गायब है. जब लोगों ने इस तस्वीर को देखा तो सभी सोच में पड़ गए कि आखिर इस सिक्योरिटी गार्ड का सिर कहां गायब हो गया?  कहीं यह कोई भूत तो नहीं हैं? 

लोगों ने शेयर किया अपना - अपना अनुभव

 

बता दें कि इस वायरल हो रहे फोटो को एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म reddit के यूजर ने शेयर किया है. जैसी ही इस फोटो को लोगों ने सोशल मीडिया पर देखा तो सभी अपने - अपने साथ हुए भयानक और डरावने अनुभवों को शेयर करने लगे. जिसमें एक यूजर ने तो लिखा - मैंने अपने ऑफिस में कुछ लोगों को इस तरह से सोते हुए देखा है, जिसको देख मेरा दिमाग एकदम से चकरा गया था.वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- इस गार्ड ने अपने सिर को पीछे की तरफ झुका लिया है जिस कारण से तस्वीर में उस गार्ड का सिर गायब नजर आ रहा है. 

लोगों ने तस्वीर को बताया फेक

जहां लोग इस तस्वीर को देख हैरान हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि इस फोटो को एडिट कर लोगों के व्यूज पाने के लिए ऐसा किया गया है. यह तस्वीर फेक है. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag