नशे में टल्ली महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिसकर्मी की स्कूटी पर जबरन बैठी... हरिद्वार का Video वायरल
हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर एक महिला ने नशे की हालत में हाई वोल्टेज ड्रामा कर ट्रैफिक को बाधित किया, जिसका वीडियो वायरल हो गया. पुलिस जांच में जुटी है, गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

हरिद्वार से देहरादून की ओर जाने वाले मुख्य हाईवे पर एक महिला ने ऐसा हाई वोल्टेज ड्रामा किया कि वहां मौजूद हर व्यक्ति स्तब्ध रह गया. नशे में धुत महिला ने ना सिर्फ ट्रैफिक को बाधित किया बल्कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी की स्कूटी पर जबरन बैठकर सबको हैरानी में डाल दिया. ये घटना हर की पौड़ी क्षेत्र में स्थित मेला नियंत्रण भवन के सामने की बताई जा रही है. महिला के इस बेकाबू व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. स्थानीय लोग और श्रद्धालु इस घटना को देखकर हैरान रह गए और सवाल उठने लगे हैं कि आखिर महिला की मानसिक स्थिति क्या थी और वो वहां क्यों हंगामा कर रही थी.
हाईवे पर गाड़ियों को रोककर की अजीब हरकतें
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला लगातार सड़क पर दौड़ती आ रही गाड़ियों के सामने आकर उन्हें रोक रही थी. वो कारों, ऑटो और बाइक्स को बीच सड़क में रोककर अजीब हरकतें कर रही थी. राहगीरों को अंदेशा था कि उसकी वजह से कोई बड़ा सड़क हादसा हो सकता है.
ट्रैफिक पुलिसकर्मी की स्कूटी पर जबरन बैठी महिला
घटना के दौरान वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी प्रेम भंडारी को भी महिला ने नहीं बख्शा. उसने जबरन उनकी स्कूटी पर बैठने की कोशिश की और फिर उस पर सवार हो गई. ट्रैफिक व्यवस्था को बिगड़ने से बचाने के लिए पुलिसकर्मी उसे स्कूटी पर बिठाकर थोड़ी दूर तक ले गए और फिर उसे छोड़ दिया.
महिला के नशे में होने की पुष्टि नहीं
हालांकि, पुलिस ने अभी तक ये स्पष्ट नहीं किया है कि महिला नशे में थी या उसका मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ था. चौकी प्रभारी चरण सिंह चौहान ने बताया कि हमें डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली थी कि एक महिला हाईवे पर हंगामा कर रही है. जब हमारी टीम मौके पर पहुंची, तब तक वो वहां से जा चुकी थी.
हरिद्वार की सड़को मे नशे मे धुत महिला का ड्रामा
— bhUpi Panwar (@askbhupi) April 19, 2025
हरिद्वार में देर रात नशे में धुत युवती ने देहरादून-दिल्ली नेशनल हाईवे पर रोड़ी बेलवाला के पास किया हाईवोल्टेज ड्रामा,
बीच सड़क पर वाहनों को रोक-रोक कर किया परेशान। pic.twitter.com/lNgnTBzmF3
देहरादून से हरिद्वार आई थी महिला
सूत्रों के अनुसार, महिला देहरादून आईएसबीटी से हरिद्वार आई थी और वापस देहरादून जाने की कोशिश कर रही थी. इसी बीच उसने हाईवे पर ये हंगामा कर दिया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है. फिलहाल महिला की पहचान और उसकी मानसिक स्थिति को लेकर पुलिस जांच कर रही है. गनीमत रही कि इस पूरे घटनाक्रम में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि ऐसे मामलों में सतर्क रहें और तुरंत पुलिस को सूचना दें.


