score Card

पाकिस्तान में शादी के तोहफे में दुल्हन को मिला 30 हजार का गधा, यूट्यूबर ने दिया अनोखा सरप्राइज

पाकिस्तानी यूट्यूबर अजलान शाह ने अपनी शादी में पत्नी वारिशा को ऐसा तोहफा दिया, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. लोग इस अनोखे तोहफे को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

शादी के तोहफे में आमतौर पर लोग महंगे गहने, गाड़ी या घड़ियां देते हैं, लेकिन पाकिस्तान में एक यूट्यूबर ने अपनी पत्नी को एक ऐसा तोहफा दिया, जो किसी के लिए भी चौंकाने वाला हो सकता है. फेमस पाकिस्तानी यूट्यूबर अजलान शाह ने अपनी शादी में अपनी पत्नी डॉ. वारिशा जावेद खान को एक गधा तोहफे में दिया. ये घटना इंटरनेट पर वायरल हो गई और सोशल मीडिया पर लोग इस अनोखे तोहफे को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

अजलान शाह और वारिशा की शादी 2022 में हुई थी और इस दौरान अजलान ने अपनी पत्नी के लिए गधा तोहफे के रूप में दिया. हालांकि, अजलान ने इस गधे को देने के पीछे अपनी खास वजहें भी बताई हैं, जो इस पूरे मामले को और भी दिलचस्प बनाती हैं.

तोहफे में गधा ही क्यों?

अजलान शाह, जो खुद एक एनीमल लवर हैं, उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी वारिशा को गधे के बच्चों से बहुत प्यार है. यहीं कारण है कि उन्होंने इस अनोखे तोहफे को चुना. अजलान ने अपने पोस्ट में लिखा- गधा दुनिया का सबसे प्यारा और मेहनती जानवर है. मैं जानता था कि वारिशा को गधे के बच्चे बहुत पसंद हैं, इसलिए मैंने इसे शादी के तोहफे के रूप में दिया.

गधे को उसकी मां से अलग नहीं किया

अजलान ने ये भी बताया कि उन्होंने जो गधा तोहफे में दिया है, उसे उसकी मां से अलग नहीं किया है. उन्होंने दोनों जानवरों को एक साथ अपने फार्म पर रखा है. अजलान ने इन दोनों जानवरों को कुल 30,000 रुपये में खरीदा और ये तय किया कि अब इन जानवरों को कोई भी मेहनत या मजदूरी नहीं करनी पड़ेगी. दोनों मेरे फार्म पर आराम से रहेंगे.

दुल्हन वारिशा का रिएक्शन

इस पूरे मामले पर दुल्हन वारिशा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मैं तुम्हें सिर्फ गधा नहीं रहने दूंगी. ये कहते हुए उन्होंने अजलान के तोहफे को लेकर अपना मजाकिया अंदाज दिखाया. दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है और लोग इस अजीबो-गरीब तोहफे के बारे में अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं.

एनीमल लवर्स के लिए एक प्रेरणा

अजलान और वारिशा दोनों ही एनीमल लवर्स हैं और वे हमेशा जानवरों के प्रति अपनी पसंद और प्यार जाहिर करते रहे हैं. अजलान ने कहा कि मैंने वारिशा को सरप्राइज देने के लिए ये गिफ्ट दिया है. मुझे फर्क नहीं पड़ता कि लोग हमारे बारे में क्या सोचते हैं.

calender
30 April 2025, 01:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag