score Card

शिक्षा के मंदिर में बर्थडे पर मस्ती की हद पार, छात्रों की हरकत से सोशल मीडिया पर बवाल

MP Viral video: मध्य प्रदेश के शासकीय हनुमना महाविद्यालय में छात्रों द्वारा क्लासरूम में बर्थडे पार्टी के दौरान बीयर की बोतल लहराने का वीडियो वायरल हो गया, जिससे सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. लोगों ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की.

MP Viral video: मध्य प्रदेश के मऊगंज में स्थित शासकीय हनुमना महाविद्यालय का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में क्लासरूम के अंदर छात्रों को बर्थडे पार्टी मनाते हुए देखा जा सकता है. खास बात तो ये है कि इस दौरान ना सिर्फ केक काटा गया, बल्कि छात्रों ने बीयर की बोतल भी हवा में हिलाकर जश्न मनाया. 

छात्रों ने उड़ाई मर्यादा की धज्जियां

वायरल हो रही इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छात्र डेस्क पर केक काट रहा है और उसके दोस्त उसके आसपास खड़े हैं. इस दौरान एक छात्र वीडियो बना रहा है, जिसमें क्लास में मौजूद सभी लोग नजर आते हैं. इस वीडियो में कुछ लड़कियां और सिविल ड्रेस में एक महिला भी दिख रही हैं, जिसे लोग टीचर बता रहे हैं. जैसे ही बर्थडे बॉय केक काटता है, क्लास में पटाखे फोड़े जाते हैं. इसके साथ ही, एक छात्र बीयर की बोतल को हवा में हिलाकर सेलिब्रेशन करता है. करीब 22 सेकंड का ये वीडियो जब इंटरनेट पर वायरल हुआ, तो सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर नाराजगी जताई. 

सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर वायरल हुआ, लोगों ने इस पर गुस्सा जाहिर किया. @suman_pakad नाम के एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए सरकार और प्रशासन से इस पर कार्रवाई की मांग की. वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं और लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं. यूजर्स बोले- ‘शिक्षा के मंदिर को ना बनाएं पार्टी हॉल’. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने छात्रों के इस बर्ताव की आलोचना की. एक यूजर ने लिखा, 'स्कूल और कॉलेज पढ़ाई के लिए होते हैं, ना कि पार्टी मनाने के लिए. इन छात्रों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.' वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए. प्रशासन को तुरंत कदम उठाना चाहिए.'

प्रशासन करेगा कार्रवाई?

ये मामला शिक्षा संस्थानों में अनुशासनहीनता को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है. सोशल मीडिया पर उठ रही मांगों के बाद अब देखना ये होगा कि प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है. 

calender
14 February 2025, 12:45 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag