पवित्र धाम में अशोभनीय हरकत! केदारनाथ में पंजाबी गानों पर डांस का वीडियो वायरल
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में स्थित पवित्र केदारनाथ धाम से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में कुछ युवक मंदिर परिसर के पीछे तेज पंजाबी गानों पर बड़े स्पीकर लगाकर डांस करते दिख रहे हैं. इस घटना ने श्रद्धालुओं की भावनाओं को गहराई से आहत किया है.

उत्तराखंड के प्रसिद्ध चार धाम—केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री—हिंदू आस्था के प्रमुख केंद्र हैं. हर साल लाखों श्रद्धालु इन पवित्र तीर्थ स्थलों की यात्रा करते हैं, विशेषकर गर्मियों के दौरान जब चार धाम यात्रा का शुभारंभ होता है. इस वर्ष भी यात्रा की शुरुआत के साथ ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ केदारनाथ सहित अन्य धामों में उमड़ रही है.
इसी बीच सोशल मीडिया पर केदारनाथ धाम से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान और आहत कर दिया है. यह वीडियो रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ मंदिर परिसर के पीछे का बताया जा रहा है. इसमें कुछ युवक बड़े स्पीकर पर पंजाबी गानों की तेज धुनों पर डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में पार्टी लाइट्स और एक स्पीकर साफ तौर पर देखे जा सकते हैं, जिससे माहौल किसी पार्टी स्थल जैसा प्रतीत हो रहा है. यह घटना शाम के समय की बताई जा रही है.
धार्मिक स्थल पर डांस और तेज म्यूज़िक!
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. लोगों ने इस तरह की हरकत को मंदिर की मर्यादा और श्रद्धालुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ बताया है. कई यूज़र्स ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह धार्मिक स्थल की गरिमा का खुला उल्लंघन है. कुछ ने यह भी कहा कि यह युवक संभवतः बाहर के हैं और उन्होंने जानबूझकर केदारनाथ की पवित्रता को ठेस पहुंचाई है.
केदारनाथ वीडियो से भड़की भक्तों की भावनाएं
यूज़र्स ने प्रशासन से मांग की है कि इन युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में कोई इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न करे. एक यूज़र ने लिखा, “धाम की मर्यादा भंग करने वालों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए. यह पूरी तरह निंदनीय है और बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए.”
सोशल मीडिया पर लोगों में रोष
केदारनाथ धाम हिंदू धर्म में अत्यंत पूजनीय स्थान है. यहां हर साल श्रद्धालु भक्ति, साधना और आत्मिक शांति की खोज में आते हैं. ऐसे पवित्र स्थल पर इस प्रकार का अनुशासनहीन और अशोभनीय व्यवहार श्रद्धालुओं की भावनाओं को गहराई से आहत करता है. लोगों ने मंदिर प्रशासन से अपील की है कि वह ऐसे मामलों पर नजर रखे और तीर्थस्थलों की गरिमा बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए. साथ ही, यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को भी संयम और मर्यादा का पालन करने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए.


