score Card

यात्रियों से भरी फ्लाइट पर गिरी आसमानी बिजली, खौफनाक मंजर देख लोगों की अटकी सांसे, देखें Video

वायरल हो रहा यह वीडियो ब्राजील के साओ पाउलो गुआरुल्होस इंटरनेशनल एयरपोर्ट का बताया जा रहा है, जहां एक ब्रिटिश एयरवेज के विमान पर आसमान से कड़कती बिजली गिरी. शहर का मौसम पहले से ही खराब था इस दौरान भयंकर आंधी और बारिश ने मामला और गंभीर बना दिया. घटना के बाद विमान की पूरी जांच की गई और आखिरकार 6 घंटे देरी के बाद उड़ान भरने की अनुमति दी गई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वीडियो में एयरपोर्ट पर खड़े एक जहाज की टेल पर आसमानी बिजली गिरती देखी जा सकती है. यह देख लोगों की सांसे अटक गईं. इस आसमानी बिजली के गरिते ही चारों तरफ चमक फैल गई. इस खौफनाक नजारे को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए.  

आसमान से गिरी बिजली

वायरल हो रहा यह वीडियो ब्राजील के साओ पाउलो गुआरुल्होस इंटरनेशनल एयरपोर्ट का बताया जा रहा है, जहां एक ब्रिटिश एयरवेज के विमान पर आसमान से कड़कती बिजली गिरी. बताया जा रहा है कि, शहर का मौसम पहले से ही खराब था इस दौरान भयंकर आंधी और बारिश ने मामला और गंभीर बना दिया. अब इस खौफनाक घटना का वीडियो देखकर इंटरनेट पर लोगों की रूह कांप रही है. वीडियो देख चुके यूजर्स जानना चाहते हैं कि, उस वक्त फ्लाइट में बैठे यात्रियों का क्या हाल था? क्या वे ठीक हैं?

बारिश के कारण अफरा-तफरी 

इस चौंका देने वाली घटना के बाद विमान की पूरी जांच की गई और आखिरकार 6 घंटे देरी के बाद उड़ान भरने की अनुमति दी गई. बता दें कि ब्राजील साओ पाउलो में बीती 24 जनवरी को मूसलधार बारिश से भारी तबाही मची. सड़कें जलमग्न हो गईं, हजारों घरों की बिजली कट गई. ऐसे खतरनाक हालात में लोगों को बचने के लिए मेट्रो स्टेशनों में शरण लेनी पड़ी.

इस चौंका देने वाली घटना के बाद विमान की पूरी जांच की गई और आखिरकार 6 घंटे देरी के बाद उड़ान भरने की अनुमति दी गई. बता दें कि, ब्राजील साओ पाउलो में बीती 24 जनवरी को मूसलधार बारिश से भारी तबाही मची. सड़कें जलमग्न हो गईं, हजारों घरों की बिजली कट गई. ऐसे खतरनाक हालात में लोगों को बचने के लिए मेट्रो स्टेशनों में शरण लेनी पड़ी.

आकाशीय बिजली से बचने के लिए करें ये उपाय

  • बिजली चमकने पर घर के अंदर रहें.
  • खिड़कियां और दरवाज़े बंद रखें.
  • बिजली से जुड़े उपकरणों का इस्तेमाल न करें.
  • धातु से बनी चीज़ों से दूर रहें.
  • पेड़ों के नीचे न खड़े हों.
  • ऊंची इमारतों से दूर रहें.
  • अगर आप यात्रा कर रहे हैं, तो खुली छत वाले वाहन में न बैठें.
  • अगर आप किसी ऊंची इमारत में हैं, तो लिफ़्ट का इस्तेमाल न करें.
  • अगर आप पानी में हैं, तो तुरंत बाहर आ जाएं.
  • अगर आप किसी व्यक्ति को बिजली का झटका लगा है, तो उसे तुरंत अस्पताल ले जाएं.
calender
28 January 2025, 02:09 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag