भावुक कर देगी 80 साल के बुजुर्ग कुली की कहानी, बेटा होने के बाद भी करना पड़ रहा है काम

लखनऊ जंक्शन के 70 वर्षीय कुली मुरली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस उम्र में भी वह भारी बोझ उठाकर जीवन चला रहे हैं और किसी से मदद न मांगने की उनकी खुद्दारी लोगों को भावुक कर रही है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लखनऊ जंक्शन का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक युवक कैमरा ऑन करके रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले एक बुजुर्ग कुली से बातचीत करता नजर आता है. पिलर से टिककर खड़े, थके हुए चेहरे और झुकी हुई आंखों वाले इस बुजुर्ग का नाम मुरली बताया गया है. वीडियो में मुरली बताते हैं कि उनकी उम्र करीब 70 साल है और वह पिछले 20 वर्षों से कुली का काम कर रहे हैं. 

हैरानी की बात यह है कि इस उम्र में भी वह एक बार में 50 से 60 किलो तक वजन उठाते हैं. यह सब वह सिर्फ इसलिए करते हैं ताकि उन्हें दिन में दो वक्त की रोटी मिल सके. जिस उम्र में ज्यादातर लोग आराम और सहारे की उम्मीद करते हैं, उस उम्र में मुरली रोजाना मेहनत के बोझ तले खुद को झोंक रहे हैं. उनके चेहरे पर न कोई शिकायत दिखती है और न ही किसी से कोई शिकवा। उनकी खामोशी ही उनकी पूरी जिंदगी की कहानी बयान कर देती है.

खुद्दारी और स्वाभिमान की मिसाल

बातचीत के दौरान युवक मुरली से उनके परिवार के बारे में पूछता है. मुरली बताते हैं कि उनका बेटा मुंबई में रहता है. जब उनसे पूछा जाता है कि क्या बेटा उन्हें पैसे भेजता है, तो वह बेहद सादगी से जवाब देते हैं, “नहीं, हम किसी से नहीं मांगते.” यह एक छोटा सा जवाब जरूर है, लेकिन इसके पीछे जिंदगी भर की मजबूरी, सब्र और आत्मसम्मान छिपा हुआ है. मुरली का यह वाक्य उनकी खुद्दारी को दर्शाता है. सामने खड़ा युवक भी भावुक हो जाता है और कहता है कि जिसने पूरी जिंदगी बेटे को पाला, उसे बुढ़ापे में सहारे का हक है.

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर @SaffronChargers नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. करीब 1 मिनट 37 सेकंड के इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो के कैप्शन को लेकर कुछ बहस जरूर हुई, लेकिन ज्यादातर लोगों ने बुजुर्ग की हालत और समाज की सच्चाई पर बात की.

कई यूजर्स ने इस वीडियो को दिल छू लेने वाला बताया, तो कुछ लोगों ने समाज और सिस्टम पर सवाल उठाए. लोगों का कहना है कि आज भी हमारे देश में ऐसे कई बुजुर्ग हैं, जो मजबूरी में इस उम्र में भी काम करने को मजबूर हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag