Monkey Viral Video: अरे बाप रे... बंदर ने पेड़ से करदी 500 के नोटों की बारिश, लोगों ने मचा दी लूट
Monkey Viral Video: ज़रा सोचिए…आप किसी हिल स्टेशन पर सुकून से छुट्टियां मना रहे हों, और तभी आसमान से अचानक पैसों की बारिश शुरू हो जाए! और जैसे ही ऊपर नज़र उठाएं, तो दिखे – एक बंदर! वो भी 500-500 के नोट लुटाते हुए।
Monkey Viral Video: ज़रा सोचिए…आप किसी हिल स्टेशन पर सुकून से छुट्टियां मना रहे हों, और तभी आसमान से अचानक पैसों की बारिश शुरू हो जाए! और जैसे ही ऊपर नज़र उठाएं, तो दिखे – एक बंदर! वो भी 500-500 के नोट लुटाते हुए। ये कोई फिल्मी सीन नहीं, बल्कि सच्ची घटना है तमिलनाडु के मशहूर हिल स्टेशन कोडाइकनाल की, जहां बंदर ने ऐसा तमाशा किया कि पर्यटक हैरानी में अपना सिर पकड़कर रह गए।