सड़क पर बाइक सवार का पर्स खाली करवाने वाला ‘मायावी बाबा’, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
क्या कोई आपको इतना अपना बना सकता है कि आप अपनी मेहनत की कमाई खुद उसके हाथों थमा दें? सोशल मीडिया पर वायरल एक हैरतअंगेज वीडियो ने सबके होश उड़ा दिया है.

आजकल अपराधियों की चालाकी नए स्तर पर पहुंच गई है. अब हथियार की जगह दिमाग और मानसिक कौशल का इस्तेमाल करके लोगों को लूटने की घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसा ही एक मामला हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हए वीडियो में सामने आया है, जिसने सड़क पर चलने वाले हर इंसान की चिंता बढ़ा दी है. इस वीडियो में एक कथित ‘मायावी बाबा’ बिना किसी धमकी के बाइक सवार का पूरा पर्स खाली करवा लेता है.
वीडियो ने दिखाया कि कैसे बाइकर ने खुशी-खुशी अपने पर्स में रखे सारे पैसे बाबा को दे दिए, और बाद में राहगीरों की मदद से युवक होश में आया और बाबा से पैसे वापस ले लिए. यह मामला न सिर्फ चौंकाने वाला है, बल्कि सावधानी बरतने की चेतावनी भी देता है.
कैसे हुआ पूरी पर्स की लूट?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि व्यस्त सड़क पर एक बाबा ने बाइक सवार को रोका. बाबा ने शुरू में सिर्फ दो रुपये मांगे, लेकिन जैसे ही युवक अपना पर्स निकालता है, वह अचानक एक अजीब ट्रांस जैसी स्थिति में चला गया. युवक ने बिना किसी विरोध के अपने पर्स से सारे नोट बाबा को दे दिए.
पास खड़े राहगीरों को शक होने पर उन्होंने बीच-बचाव किया और युवक को होश में लाया. इसके बाद बाबा को सभी पैसे लौटाने पड़े. बाइक सवार ने अपने हेलमेट में लगी गो प्रो कैमरा के जरिए इस पूरी घटना को कैद कर लिया.
बाइकर ने बताया अनुभव
होश में आने के बाद पीड़ित ने कहा कि मुझे कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि मैं क्या कर रहा हूं. अंदर से लगता था कि पैसे नहीं देने चाहिए, लेकिन मेरे हाथ मेरा आदेश नहीं मान रहे थे. पैसे देते समय मैंने खुद को रोकने की कोशिश की, पर ऐसा हो नहीं सका.
वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि बाइकर मानसिक रूप से विरोध करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसका शरीर बाबा के प्रभाव में था.
सोशल मीडिया पर बहस
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर जोरदार बहस छिड़ गई है. कुछ लोग इसे वशीकरण मान रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि बाबा के हाथ में नशीला पाउडर था. एक यूजर ने बताया कि उसके साथ भी ऐसा अनुभव हुआ था, उसे कुछ सूंघा दिया गया था. विशेषज्ञों की चेतावनी है कि अकेले सफर करते समय हमेशा सावधान रहें और अजनबियों से दूरी बनाए रखें.


