Video: मध्य प्रदेश में कुदरत का तांडव! जबलपुर में तेज बहाव में बहा ट्रैक्टर, वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश में भारी बारिश ने जमकर कहर मचाया है. जबलपुर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे. बारिश के बाद आई बाढ़ ने हालात इतने बिगाड़ दिए कि भारी-भरकम ट्रैक्टर भी बह गया.
मध्य प्रदेश के जबलपुर से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एलपीजी सिलेंडरों से लदा एक ट्रैक्टर बाढ़ के पानी में ऐसे बह गया जैसे कोई खिलौना हो. नदी का जलस्तर बहुत तेजी से बढ़ रहा है और लोग दूर खड़े होकर इसका वीडियो बना रहे हैं. राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी की जान जाने की खबर नहीं है. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस प्राकृतिक तबाही को देखकर हैरान हैं.