score Card

गजब अमीरी है भाई, बेटे की शादी के लिए शॉपिंग करने गई नीता अंबानी ने मंदिर में दान कर दिये थे 2.5 करोड़ रुपये...

नीता अंबानी अपने बेटे की शादी के दौरान बनारस गईं थीं. यहां उन्होंने दो मंदिरों में 2.5 करोड़ रुपये दान किये थे. इस दौरान उन्होंने शहर के प्रमुख दुकानों और स्थलों का दौरा किया था.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अंबानी परिवार का वाराणसी के प्रति विशेष प्रेम है. नीता अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के दौरान भी वाराणसी आईं थीं. इस अवसर पर उन्होंने अपने बेटे के रिसेप्शन के लिए एक प्रसिद्ध चाट की दुकान बुक की. नीता अंबानी को बनारसी साड़ियों का शौक है. कई बार उन्हें इन साड़ियों में देखा गया है. उन्होंने शहर के प्रमुख दुकानों और स्थलों का दौरा किया था.

नीता अंबानी ने अपनी यात्रा की शुरुआत काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना से की. इस दौरान मंदिर में 1.5 करोड़ रुपए का दान भी दिया. इसके बाद, उन्होंने मां अन्नपूर्णा मंदिर में पूजा की और वहां 1 करोड़ रुपए का दान दिया. उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर भी गंगा आरती में भाग लिया.

 

कारीगरों को होटल में आमंत्रित किया

इसके बाद, उन्होंने दशाश्वमेध क्षेत्र स्थित एक चाट की दुकान पर जाकर स्थानीय स्वाद का आनंद लिया. फिर नीता अंबानी रामनगर के साहित्यनाका में बुनकर विजय मौर्य के घर गईं, जहां उन्होंने साड़ी बनाने की प्रक्रिया को देखा और इसके बारे में विस्तार से पूछा. उन्होंने बुनकरों की कला की सराहना की. दिन की शुरुआत में, नीता अंबानी ने बनारस के व्यापारियों और कारीगरों को अपने होटल में आमंत्रित किया और उनकी प्रदर्शित साड़ियों को देखा. साथ ही कुछ बुनकरों से साड़ी का ऑर्डर भी दिया.

100 से ज्यादा खास साड़ियां मंगवाईं

यूपी औद्योगिक सहकारी संघ के अध्यक्ष अमरेश कुशवाहा ने बताया कि नीता अंबानी ने उनकी दुकान से 100 से ज्यादा खास साड़ियां मंगवाईं, जिनमें विभिन्न डिज़ाइन थे. कुशवाहा की बेटी अंगिका ने बताया कि नीता अंबानी ने 'लक्खा बूटी' साड़ी चुनी, जो पारंपरिक कढुआ तकनीक से तैयार की गई थी. इसमें एक लाख बूटी शामिल थीं.
 

calender
10 January 2025, 06:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag