score Card

रील के चक्कर में सड़क पर मौत का खेल, बाइक स्टंटबाज़ पर गिरी पुलिस की गाज़

वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक अपनी रॉयल एनफील्ड बुलेट बाइक को बिना हेलमेट के चलती डीटीसी बस के सामने खतरनाक तरीके से चला रहा था। वह बार-बार बस का रास्ता रोक रहा था और बस चालक को आगे बढ़ने नहीं दे रहा था।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

वायरल वीडियो: हाल ही में दिल्ली के एक शख्स का सड़क पर बस के सामने खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। शख्स डीटीसी बस के सामने अपनी बाइक को जिग-जैग तरीके से चलाकर वीडियो बना रहा था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वीडियो में देखा गया कि युवक बिना हेलमेट के चलती डीटीसी बस के सामने अपनी रॉयल एनफील्ड बुलेट बाइक चला रहा था। वह बार-बार बस का रास्ता रोक रहा था और बस ड्राइवर को आगे बढ़ने नहीं दे रहा था।

साइड मिरर को पकड़ने की कोशिश 

वायरल वीडियो में एक जगह उसने बस का साइड मिरर पकड़ने की भी कोशिश की थी। इस वीडियो पर उसने 'अब बताओ लोकेशन' लिखा था और इसमें म्यूजिक भी जोड़ा हुआ था। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने हरकत में आकर उस शख्स की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने डीटीसी कंट्रोल रूम से जानकारी ली और वीडियो को ध्यान से देखने के बाद बाइक के नंबर की पहचान की। पता चला कि यह बाइक 13 साल पहले बेची गई थी, लेकिन रिकॉर्ड में नए मालिक का नाम अपडेट नहीं था। पुलिस ने पुराने मालिक से बात की, जिसने बाइक के मौजूदा मालिक का पता लगवाने में मदद की।

15 वर्ष से अधिक पुरानी बाइक

पुलिस ने जल्द ही बाइक ढूंढ़ ली। बाइक 15 साल से ज़्यादा पुरानी थी, इसलिए पुलिस ने स्क्रैपिंग नियमों के तहत इसे स्क्रैप कर दिया। पुलिस ने कहा कि यह बाइकर न सिर्फ़ अपनी जान जोखिम में डाल रहा था, बल्कि सड़क पर चल रहे दूसरे लोगों की जान भी जोखिम में डाल रहा था। अब इस युवक के खिलाफ़ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सड़क पर शख्स की इस लापरवाही पर लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया। एक यूजर ने लिखा, 'इसकी ठीक से पिटाई होनी चाहिए।' दूसरे ने कहा, 'इनकी वजह से अक्सर सड़क पर बेगुनाह लोगों की जान चली जाती है।'

calender
08 June 2025, 01:40 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag