score Card

वीडियो में दिखी जिंदा मछली की हलचल, सुशी खाने वालों में मचा हड़कंप

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक रेस्टोरेंट के अंदर प्लेट में रखी सुशी मछली को अचानक रेंगते हुए देखा जा सकता है। वीडियो ने लोगों के बीच हैरानी और उत्सुकता का माहौल बना दिया है।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

ट्रैडिंग न्यूज. कल्पना कीजिए कि आप किसी फाइव-स्टार नॉन वेज रेस्टोरेंट में बैठकर स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेने की तैयारी कर रहे हैं। आपसे सामने आपके पसंदीदा डिश को प्लेट में सजा कर रखा गया है। जैसे ही आप खाने के लिए तैयारी करते हैं, अचानक से आपकी प्लेट से भोजन अपनी जगह से रेंगता हुआ नजर आता है! कुछ ऐसा ही नज़ारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा गया, जिसने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। यह वीडियो एक रेस्टोरेंट में परोसी गई सुशी फिश का है, जो प्लेट से बाहर निकलकर रेंगने लगी।

मछली का प्लेट से बाहर निकल कर रेंगना

वीडियो में दिखाया गया है कि एक रेस्टोरेंट में सुशी फिश को बड़े ही सजीले तरीके से परोसा गया है। सुशी डिश को स्वादिष्ट मसालों से मैरीनेट किया गया था और तिल व पत्तेदार टॉपिंग के साथ सजावट की गई थी। कस्टमर के सामने रखी इस लाजवाब डिश को देखकर किसी के भी मुंह में पानी आ सकता है। लेकिन कुछ ही क्षणों में वीडियो में अजीब घटना होती है। धीरे-धीरे, सुशी फिश प्लेट से बाहर निकलकर आगे की ओर रेंगने लगती है। इस दृश्य को देखकर लोग हैरान रह जाते हैं।

सोशल मीडिया पर मचा तहलका

इस वीडियो को @tarek.em नामक एक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया, और इसे देख सोशल मीडिया यूजर्स के बीच तहलका मच गया। वीडियो को अब तक 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा और लाखों लोगों ने इसे लाइक किया है। इस अजीब घटना को देखकर लोग अपनी हैरानी और डर को कमेंट्स के माध्यम से व्यक्त कर रहे हैं। कई यूजर्स को यह वीडियो नकली लग रहा है और उन्होंने इसे देखकर अपनी आँखों पर यकीन नहीं कर पाए। कुछ लोग इसे एडिटेड बताते हुए इसे डरावना मान रहे हैं।

जीव हत्या को लेकर नाराजगी

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी अलग-अलग प्रकार की हैं। कुछ यूजर्स ने इस घटना को लेकर अपनी असहमति जताते हुए इसे जीव हत्या के खिलाफ बताते हुए इस प्रकार के वीडियो को सोशल मीडिया पर बैन करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के वीडियो अजीब और विचित्र अनुभव देते हैं। दूसरी ओर, कई लोग इसे AI के माध्यम से एडिट किया गया वीडियो बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे रियल घटना मानते हुए डरे हुए भी हैं।

वायरल वीडियो ने खींचा लोगों का ध्यान

यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस घटना ने इंटरनेट पर लोगों को अचंभित कर दिया है, जहां एक ओर कुछ इसे मजाकिया और मनोरंजक मानते हैं, वहीं कुछ इसके पीछे छिपी तकनीकी और वैज्ञानिक कारणों पर सवाल उठा रहे हैं।

calender
12 November 2024, 01:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag