score Card

'हनीमून पर बिस्तर गीला कर दिया...', लिंक्डइन पर ऐसी पोस्ट करने पर ट्रोल हुए एक कंपनी के को-फाउंडर

अमेरिका के एक बिजनेस लीडर ने अपने हनीमून पर बिस्तर गीला करने की कहानी को लीडरशिप की सीख बताते हुए लिंक्डइन पर पोस्ट किया, जो वायरल हो गया. हालांकि सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को लेकर उनका खूब मजाक उड़ाया गया और आलोचना भी हुई.

अमेरिका की एक कंपनी के को-फाउंडर और प्रेसिडेंट ने हाल ही में लिंक्डइन पर एक बेहद अजीबोगरीब और निजी किस्सा साझा कर दिया, जिसे उन्होंने लीडरशिप की सीख बताने के लिए इस्तेमाल किया. इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना और मजाक उड़ाया जा रहा है.

रॉकेट क्लिक्स (Rocket Clicks) के प्रेसिडेंट और स्टर्लिंग लॉयर्स एलएलसी (Sterling Lawyers LLC) के को-फाउंडर एंथनी कार्ल्स (Anthony Karls) ने बताया कि उन्होंने अपने हनीमून के दौरान बिस्तर गीला कर दिया था. इस घटना को उन्होंने नेतृत्व कौशल से जोड़ते हुए ये समझाने की कोशिश की कि अच्छे लीडर वही होते हैं जो खुद पर हंसना जानते हैं.

'स्पाइसी क्रैब सूप और डिहाइड्रेशन बना वजह'

अपने वायरल लिंक्डइन पोस्ट में एंथनी कार्ल्स ने लिखा कि एक क्रॉसफिट सेशन और स्पाइसी क्रैब सूप खाने के बाद वे बेहद डिहाइड्रेट हो गए थे. उन्होंने बताया कि मैं सुबह अपनी पत्नी के पास गीले बिस्तर में उठा. इस शर्मनाक अनुभव को उन्होंने लीडरशिप के एक सबक से जोड़ते हुए कहा कि इसने उन्हें एक अहम बात सिखाई- आपको खुद को ज्यादा गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है.

'जो लीडर खुद पर हंस सकते हैं, वही टिकते हैं'

कार्ल्स ने लिखा- जो लीडर्स खुद पर हंस सकते हैं, वही लंबे समय तक टिकते हैं. जब आप खुद को मूर्ख दिखाने से नहीं डरते, तो आपकी टीम भी नए और साहसिक आइडिया लेकर आती है. जब आप मान लेते हैं कि आप सब कुछ नहीं जानते, तो आपकी टीम अपने सबसे बेहतरीन विचार सामने लाती है. जब आप अपने फेलियर को साझा करते हैं, तो आपकी टीम भी अपनी गलतियां छिपाने से बचती है.

उन्होंने अपने पोस्ट को इन शब्दों के साथ खत्म किया- अगर आप अपने हनीमून पर बिस्तर गीला करने की शर्म को झेल सकते हैं, तो बिजनेस की कोई भी चुनौती झेल सकते हैं.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

हालांकि, उनका ये प्रयास सोशल मीडिया पर बैकफायर कर गया. कई यूजर्स ने इस पोस्ट को हास्यास्पद बताया और लिंक्डइन की आलोचना शुरू कर दी. एक यूजर ने लिखा- और मुझे लगा कि एस्ट्रोनॉमर CEO ने लिंक्डइन पर बुरा दिन देखा था. दूसरे यूजर ने मजाक में कहा- किसी को चाहिए कि इस वेबसाइट को जला कर फिर से बनाया जाए. एक तीसरे यूजर ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि मैं मानता हूं कि खुद पर हंसने से टीम में सहयोग का माहौल बनता है, लेकिन अगर मेरे बॉस ने लिंक्डइन पर अपने हनीमून की ऐसी कहानी साझा की होती, तो मुझे इतना सेकेंडहैंड शर्मिंदगी महसूस होती कि मैं लॉगिन करना ही छोड़ देता.

calender
21 July 2025, 05:25 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag