score Card

नदी में तैर रही थी लाश! पुलिस ने खींचा तो उठकर बैठ गया शख्स, छूट जाएगी आपकी हंसी

Viral Video: भारत में इस समय कई राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. चिलचिलाती धूप ने लोगों का घर से निकलना दुश्वार कर दिया है. सोशल मीडिया पर भीषण गर्मी के दौरान नदी का के हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जहां नदी में तैरती एक लाश दिखी है. पुलिस जिसे देखकर हैरान रह गई. फिर उसके बाद क्या हुआ इसे जानने के बाद आपकी हंसी छूट जाएगी. 

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Viral Video: भारत में इस समय कई राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है.चिलचिलाती धूप ने लोगों का घर से निकलना दुश्वार कर दिया है. ऐसे में लोग इस गर्मी से बचने के लिए कई तरह के तरीके आजमा रहे हैं. ज्यादातर लोग एसी, कूलर का इस्तेमाल कर रहे हैं. तो वहीं कुछ लोग वाटर पार्क में कुछ समय बिता रहे है. ताकि गर्मी से राहत मिल सके. लेकिन कई जगहों पर वाटर पार्क या स्विमिंगिंग पूल जैसी चीजें नहीं होती. वहां होती है नदियां.

इस बीच सोशल मीडिया पर भीषण गर्मी के दौरान नदी का के हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जहां नदी में तैरती एक लाश दिखी है. पुलिस जिसे देखकर हैरान रह गई. फिर उसके बाद क्या हुआ इसे जानने के बाद आपकी हंसी छूट जाएगी. 

वायरल हो रहा मामले का वीडियो 

वायरल हो रहे इस वीडियो में नदी के किनारे पर लाश जैसा कुछ तैरता हुआ नजर आ रहा है. जिसे देखकर लोग काफी हैरान है. तभी वहां पुलिस को बुलाया जाता है. इसके बाद जब पुलिस नदी किनारे जाकर चेक करती है. तो मामला उल्टा ही नजर आता है. दरअसल नदी किनारे तैरती लाश कोई लाश नहीं बल्कि जीता जागता शख्स था. पुलिस नदी किनारे जाकर जैसे ही उस शख्स को लाश समझ के खींचने लगे तो  देखते-देखते वह उठकर बैठ गया.

इसके बाद जब नदी में लेटे शख्स ने इस बात का खुलासा किया कि वह क्यों इस तरह पानी में तैर रहा था. तो उसने बताया गर्मी से बचने के लिए वह ऐसा कर रहा था. हकीकत जान पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

वीडियो पर कमेंट कर रहे लोग 

वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AAnamika नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे अब तक  4 लाख से ज्यादा बार देखा चुका है. लोगों के इस पर काफी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "पुलिस जिंदा को मुर्दा और मुर्दा को जिंदा करने में लगी रहती है.' एक और यूजर ने लिखा, 'स्नान भी नही करने दे रहे हैं.' एक और यूजर ने कमेंट किया 'शांति से डूबने भी नहीं देते.' तो वहीं एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'कैसे कैसे लोग रहते हैं यहां."

calender
13 June 2024, 06:47 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag