Ad Banner

Ahmedabad Plane Crash: आग ने सब राख कर दिया... मगर भगवद् गीता को छू भी ना सकी, Viral Video

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में भीषण आग में सब कुछ जल गया, लेकिन भगवद् गीता लगभग पूरी तरह सुरक्षित मिली, जिसने सबको हैरान कर दिया. वायरल वीडियो में राहतकर्मी गीता को हाथ में लिए दिखा, जिसे कई लोग भगवान का संदेश और चमत्कार मान रहे हैं.

Air India plane crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जहां हर चीज जलकर राख हो गई, वहीं मलबे से मिली एक भगवद् गीता ने सबको हैरान कर दिया है. चंद मिनटों में लोहे को भी पिघला देने वाली आग के बीच ये धार्मिक ग्रंथ लगभग पूरी तरह सलामत मिला. वायरल वीडियो में राहतकर्मी इसे हाथ में लिए खड़ा नजर आ रहा है. गीता का बाहरी हिस्सा और शुरुआती कुछ पन्ने भले ही जल गए हों, लेकिन अंदर के श्लोक, पृष्ठ और भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीरें बिल्कुल सुरक्षित हैं. माना जा रहा है कि ये पुस्तक किसी यात्री के बैग में रही होगी. इस वीडियो पर सोशल मीडिया में जबरदस्त प्रतिक्रियाएं हैं- कोई इसे चमत्कार मान रहा है तो कोई संयोग. युवक की एक बात दिल को छूती है: हम ये मान सकते हैं कि ये भगवान का मैसेज है कि आप भगवान की वाणी की ओर लौटें. बता दें कि हादसे में अब तक 265 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag