score Card

महाकुंभ में जाम का मजा! बस की छत पर बैठकर पत्ते खेलते दिखे लोग, वीडियो हुआ वायरल

महाकुंभ 2025 से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जाम में फंसी बस की छत पर बैठे यात्री पत्ते खेलते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे 1.74 लाख से ज्यादा व्यूज और मजेदार प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ था और इसका समापन 26 फरवरी, महाशिवरात्रि के दिन होगा.

महाकुंभ 2025 से जुड़े कई फोटो, वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें कुछ लोग सड़क पर लगे जाम के बीच बस की छत पर बैठकर पत्ते खेलते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये बस महाकुंभ की वजह से लगे ट्रैफिक जाम में फंसी हुई थी और उसमें सवार यात्रियों ने समय बिताने के लिए यह अनोखा तरीका अपनाया. 

बस की छत पर पत्ते खेलते दिखे यात्री

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर लंबा जाम लगा हुआ है और कई गाड़ियां वहां फंसी हुई हैं. इस दौरान, कुछ यात्री बस की छत पर चढ़ गए और पत्ते खेलने लगे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर वीडियो को जबरदस्त रिस्पॉन्स

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @Gulzar_sahab नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया है - 'महाकुंभ जाम का असली मजा यही उठा रहे हैं. अब तक इस वीडियो को 1.74 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो पर कई मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं: एक यूजर ने लिखा, "टाइम तो पास करना ही था." दूसरे ने लिखा, "क्या बात है भाई, जाम में भी एंटरटेनमेंट!" तीसरे यूजर ने लिखा, "गजब-गजब लोग हैं!"

26 फरवरी को महाकुंभ का समापन

बता दें कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी को हुई थी और इसका समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा. कुंभ के कारण प्रयागराज और आसपास के कई रास्तों को डायवर्ट किया गया है, जिससे शहर में भारी ट्रैफिक देखने को मिल रहा है. 

calender
04 February 2025, 08:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag