score Card

फ्री में लग्जरी शावर का आनंद लें... इस बस में बना दिया चलता फिरता मोबाइल बाथरूम, महिलाओं के लिए खास सुविधा

मुंबई में महिलाओं के लिए मुफ्त मोबाइल लग्जरी बाथरूम की सुविधा दी जा रही है. इस हाई-टेक बाथरूम में शॉवर, शैंपू, गीजर और चार्जिंग जैसी सुविधाएं हैं, और यह कांदिवली क्षेत्र में उपलब्ध है. इस परियोजना की परिकल्पना महाराष्ट्र के कौशल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने की थी और बीएमसी भी इस पहल में सहयोग कर रहा है.

क्या आपने कभी चलता-फिरता लग्जरी बाथरूम देखा हैं? अगर नहीं, तो मुंबई में मोबाइल लग्जरी बाथरूम की सुविधा दी जा रही हैं, जिसका महिलाएं भरपूर लाभ उठा रही हैं. ये सुविधा पूरी तरह से मुफ्त है और बी द चेंज नाम के संस्था द्वारा चलाई जा रही है. खास बात तो ये है कि इस मोबाइल बाथरूम का संचालन तीन बहनें मिलकर करती हैं, जो महिलाओं को रोजगार देने और उन्हें सक्षम बनाने के दिशा में काम कर रही हैं. इस परियोजना में महाराष्ट्र सरकार और बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने भी सहयोग किया है. 

क्या-क्या सुविधाएं हैं इस मोबाइल बाथरूम में?

इस अत्याधुनिक मोबाइल बाथरूम में कई सुविधाएं उपलब्ध हैं, जैसे:
शैंपू, हैंडवाश, बॉडीवाश
गीजर और टब
पांच मोबाइल फोन चार्जर
दो क्लोथ ड्रायर

कांदिवली में मोबाइल बाथरूम की सेवा

ये सुविधा मुंबई के कांदिवली इलाके की महिलाओं के लिए विशेष रूप से उपलब्ध कराई गई है. इस प्रोजेक्ट के तहत एक बस को हाई-टेक मोबाइल बाथरूम में बदलकर महिलाओं के लिए शॉवर सेवा की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही, पानी की बचत को ध्यान में रखते हुए, इस बस में 10 मिनट के अंदर सारा पानी बाहर निकालने की व्यवस्था की गई है, जिससे महिलाएं लंबी कतारों से बच सकें. इस बाथरूम बस ने ना केवल स्वच्छता के एक नए मानक को प्रस्तुत किया है, बल्कि यह दो महिलाओं के लिए रोजगार का भी अवसर बन गई है. 

इस मोबाइल बाथरूम की परिकल्पना 

इस मोबाइल बाथरूम की परिकल्पना महाराष्ट्र के कौशल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने की थी. इसे जिला योजना समिति और नगर निगम के सहयोग से लागू किया गया. अधिकारियों ने बताया कि अब मुंबई के अन्य इलाकों में भी ऐसे हाई-टेक मुफ्त मोबाइल बाथिंग रूम की शुरुआत करने की योजना बनाई जा रही है और बीएमसी ने अपने बजट में भी इसका जिक्र किया है. 

calender
12 February 2025, 12:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag