score Card

VIDEO: आसमान बना हादसे का मैदान, न्यू जर्सी में हेलीकॉप्टरों की टक्कर का खौफनाक मंजर

न्यू जर्सी में हैमॉन्टन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के ऊपर दो हेलीकॉप्टरों की हवा में टक्कर हो गई, जिससे एक पायलट की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. FAA और NTSB हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं, जबकि मौसम और दृश्यता सामान्य बताई गई है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य में रविवार 28 दिसंबर को एक दर्दनाक विमानन हादसा सामने आया, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. न्यू जर्सी के हैमॉन्टन शहर के पास दो हेलीकॉप्टर उड़ान के दौरान आपस में टकरा गए, जिसके बाद दोनों ही हेलीकॉप्टर जमीन पर गिरकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. इस हादसे में एक पायलट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. 

हैमॉन्टन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के ऊपर हुई दुर्घटना 

यह दुर्घटना हैमॉन्टन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के ऊपर हुई. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे. हैमॉन्टन पुलिस प्रमुख केविन फ्रेल ने बताया कि सुबह करीब 11:25 बजे उन्हें विमान दुर्घटना की सूचना मिली थी. जब राहतकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे, तो एक हेलीकॉप्टर में आग लगी हुई थी, जिसे पुलिस और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया.

घटनास्थल से सामने आए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हेलीकॉप्टर तेजी से हवा में घूमते हुए असंतुलित हो जाता है और फिर जमीन की ओर गिर जाता है. इसके कुछ ही क्षण बाद दूसरा हेलीकॉप्टर भी नीचे गिरता दिखाई देता है. यह दृश्य वहां मौजूद लोगों के लिए बेहद डरावना था.

संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने पुष्टि की है कि यह टक्कर एनस्ट्रॉम एफ-28ए और एनस्ट्रॉम 280सी मॉडल के हेलीकॉप्टरों के बीच हुई. दोनों हेलीकॉप्टरों में केवल एक-एक पायलट सवार थे. टक्कर के बाद एक पायलट की जान चली गई, जबकि दूसरे को गंभीर चोटें आई हैं.

कैफे के मालिक ने क्या कहा?

हादसे से जुड़ा एक भावनात्मक पहलू भी सामने आया है. दुर्घटनास्थल के पास स्थित एक कैफे के मालिक साल सिलिपिनो ने बताया कि दोनों पायलट उनके कैफे में अक्सर आते थे और कई बार साथ बैठकर नाश्ता करते थे. उन्होंने कहा कि हादसे से पहले उन्होंने दोनों हेलीकॉप्टरों को उड़ान भरते हुए देखा था. कुछ ही देर बाद एक हेलीकॉप्टर नीचे की ओर झुकने लगा और फिर दूसरा भी उसी दिशा में जाने लगा. सिलिपिनो ने कहा कि यह दृश्य बेहद चौंकाने वाला था, मैं अब तक उस पल को सोचकर कांप रहा हूं.

पुलिस प्रमुख केविन फ्रेल ने बताया कि इस दुर्घटना की जांच FAA और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) द्वारा की जाएगी. जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश करेंगी कि क्या दोनों पायलट एक-दूसरे को देख पा रहे थे और क्या उड़ान से पहले या दौरान उनके बीच कोई बातचीत हुई थी. मौसम एजेंसी AccuWeather के अनुसार, हादसे के समय आसमान में बादल थे, लेकिन हवा हल्की थी और दृश्यता सामान्य बनी हुई थी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag