score Card

चमत्कार! बिना गाभिन हुए रोजाना दूध दे रही है ये गाय, लोग दे रहे कलयुग की ‘कामधेनु’का दर्जा

Bahraich: आमतौर पर कोई भी जानवर अपने बच्चे को जन्म देने के बाद प्राकृतिक रूप से दूध देने लगता है. लेकिन उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है. यहां एक ऐसी गाय है जिसने अभी तक एक बार भी बच्चे को जन्म नहीं दिया है लेकिन फिर भी रोजाना दुध देती है. इस गाय को लोग कलयुग की ‘कामधेनु’कह रहे हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के गंगा तिवारी पुर गांव में एक अद्भुत गाय ने सबको चौंका दिया है. यह गाय बिना बछड़े को जन्म दिए ही हर दिन करीब 4 लीटर दूध दे रही है. आमतौर पर स्तनधारी जीवों में दूध तभी आता है जब उन्होंने बच्चे को जन्म दिया हो, लेकिन इस गाय के मामले ने गांव वालों के साथ डॉक्टरों को भी हैरान कर दिया है. गांव के लोग इसे ‘कामधेनु’ का दर्जा दे रहे हैं और इसे चमत्कार मान रहे हैं.

बहराइच जिले में यह गाय ग्रामीणों और डॉक्टरों के लिए एक रहस्य बन गई है. जहां एक तरफ गांववाले इसे आस्था और चमत्कार का प्रतीक मान रहे हैं, वहीं दूसरी ओर डॉक्टर इसे एक दुर्लभ वैज्ञानिक घटना के रूप में देख रहे हैं. हालांकि, वजह जो भी हो इस गाय ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है और इसे लेकर हर कोई आश्चर्यचकित है.

बिना गाभिन हुए रोजाना देती है दूध

यह गाय सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉक्टर ओंकारनाथ त्रिपाठी के घर में पली है. डॉक्टर त्रिपाठी के अनुसार, इस गाय की उम्र करीब ढाई साल है और उन्होंने छह महीने पहले देखा कि गाय के थनों में दूध आना शुरू हो गया. पहले यह केवल 250 मिलीलीटर दूध देती थी, लेकिन धीरे-धीरे इसकी मात्रा बढ़ने लगी और अब यह रोजाना करीब 4 लीटर दूध देती है.

कैसे चला इस अद्भुत घटना का पता?

गाय का दूध बढ़ने पर डॉक्टर त्रिपाठी ने गौशाला में काम करने वाले कर्मचारी से दूध निकालने को कहा. पहले दोनों को यह एक असामान्य घटना लगी, लेकिन जब गाय लगातार दूध देने लगी तो उन्होंने इसकी जांच करने के लिए डॉक्टरों से संपर्क किया. डॉक्टरों के अनुसार, ऐसा बहुत ही दुर्लभ मामलों में देखा जाता है और इसकी वजह हार्मोनल असंतुलन हो सकता है.

डॉक्टर भी हुए हैरान

गाय के इस अनोखे मामले को लेकर डॉक्टरों में हैरानी है. पशु विशेषज्ञों का मानना है कि यह हार्मोनल बदलाव के कारण हो सकता है, लेकिन ऐसा बहुत ही कम मामलों में देखा गया है. डॉक्टरों का कहना है कि हार्मोनल असंतुलन से ही यह स्थिति उत्पन्न हो सकती है, लेकिन यह चमत्कार जैसा ही प्रतीत होता है क्योंकि गाय बिना किसी विशेष देखभाल के नियमित दूध दे रही है.

धार्मिक मान्यताओं से जोड़ रहे लोग

इस चमत्कारिक घटना को लोग धार्मिक मान्यताओं से जोड़कर देख रहे हैं. हिंदू धर्म में 'कामधेनु' गाय को देवी का दर्जा प्राप्त है, और लोग इस गाय को कामधेनु का अवतार मानने लगे हैं. इस गाय का दूध प्रोफेसर त्रिपाठी ने गोशाला की एक बछिया को पिलाना शुरू कर दिया है, क्योंकि बछिया की मां की मृत्यु उसके जन्म के तुरंत बाद ही हो गई थी.

calender
28 October 2024, 02:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag