score Card

'F* off Indian'... ऑस्ट्रेलिया में नस्लीय नफरत की हद, भारतीय छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें Video

ऑस्ट्रेलिया में एक 23 वर्षीय भारतीय छात्र पर कथित नस्लीय हमला हुआ है, जिसमें उसे गंभीर शारीरिक चोटें आई हैं. हमलावरों ने उसे 'F* off Indian' कहकर बुरी तरह पीटा, जिससे उसे ब्रेन इंजरी और चेहरे की कई हड्डियों में फ्रैक्चर हुआ है. घटना के बाद भारतीय समुदाय में डर और गुस्से का माहौल है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Indian student attacked in Australia: ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर में एक 23 वर्षीय भारतीय छात्र पर बर्बर हमला हुआ है. चारनप्रीत सिंह नाम के युवक जब अपनी पत्नी के साथ सिटी सेंटर में लाइट शो देखने गया था तभी पांच लोगों के एक समूह उसे निशाना बनाया. हमले में चारनप्रीत को मस्तिष्क में गंभीर चोटें, चेहरे की हड्डियों में फ्रैक्चर, नाक टूटने और आंखों में गंभीर चोटें आई हैं. यह घटना ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय छात्र समुदाय को झकझोर कर रख देने वाली है.

घटना शनिवार 19 जुलाई की रात 9:22 बजे की है जब चारनप्रीत सिंह और उनकी पत्नी एडिलेड के किंटोर एवेन्यू के पास अपनी कार पार्क कर रहे थे. उसी वक्त एक वाहन उनके पास आकर रुका, जिसमें से पांच युवक बाहर निकले. प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के मुताबिक, उनमें से कुछ युवकों के हाथ में मेटल नकल और धारदार हथियार थे. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बेहोश होने तक करते रहे पिटाई

हमलावरों ने पहले चारनप्रीत से गाड़ी हटाने को कहा और फिर अचानक नस्लीय गालियां देते हुए हमला कर दिया. चारनप्रीत ने मीडिया से बातचीत में बताया, "उन्होंने कहा 'F*** off, Indian' और उसके बाद उन्होंने मुझे मारना शुरू कर दिया. मैंने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन वे तब तक पीटते रहे जब तक मैं बेहोश नहीं हो गया."

चेहरे की टूटीं कई हड्डियां

घायल हालत में सिंह को रॉयल एडिलेड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने ब्रेन ट्रॉमा, चेहरे की कई हड्डियों में फ्रैक्चर, नाक टूटने और आंखों में गहरी चोटों की पुष्टि की. उन्हें तत्काल सर्जरी की जरूरत पड़ी और रातभर अस्पताल में रखा गया. 

घटना के तुरंत बाद साउथ ऑस्ट्रेलिया पुलिस मौके पर पहुंची. रविवार को पुलिस ने 20 वर्षीय एक युवक को अरेस्ट किया, जिस पर असॉल्ट कॉजिंग हार्म का आरोप लगाया गया है. हालांकि उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया और बाकी चार हमलावरों की तलाश अभी जारी है.

CCTV फुटेज और वायरल वीडियो से पहचान की कोशिश

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज जब्त कर ली है. यह क्षेत्र यूनिवर्सिटी ऑफ एडिलेड और कई सांस्कृतिक स्थलों के पास स्थित है और वहां सार्वजनिक कैमरे लगे हुए हैं. इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे हमलावरों की पहचान में मदद मिल रही है.

calender
23 July 2025, 02:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag