score Card

वायरल होने के लिए कुछ अलग करना पड़ता है, अब समझ से परे है कि ये लड़का है या लड़की

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीड़ियो में क्रिकेट खेलने के दौरान बाइक से रन लेने का दृश्य दिख रहा है. वीडियो देखने के बाद यह स्पष्ट नहीं पता चल पा रहा है कि वह लड़का है या लड़की.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आये दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. कभी लड़ाई का वीडियो तो कभी किसी का मजेदार स्टंट वायरल होता रहता है. कभी बच्चों के डांस वीडियो तो कभी अजीबोगरीब जुगाड़ वायरल होते हैं. कुछ ऐसे वीडियो भी होते हैं, जो लोगों को खूब हंसाते हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. फिलहाल, एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जो क्रिकेट खेलती हुई नजर आ रही है. 

क्या है वीडियो में? 

वायरल वीडियो में एक महिला क्रिकेट खेलती हुई नजर आ रही है. वीडियो में दिख रहा है कि खुले मैदान में क्रिकेट की पिच बनाई गई है. महिला बैट पकड़े खड़ी है और सामने बॉलर गेंद फेंकने के लिए तैयार है. विकेटकीपर और एंपायर भी खड़े हैं और एक व्यक्ति फील्डिंग कर रहा है. महिला जहां खड़ी है, वहां एक बाइक भी खड़ी है. बॉलर गेंद फेंकता है और महिला उस पर शॉट मारती है, लेकिन वो रन लेने के बजाय बाइक पर बैठकर डबल रन लेती है. इस कारण वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा है.

यूजर्स के मजेदार कमेंट्स 

यह वीडियो एक्स प्लेटफॉर्म पर @coolfunnytshirt नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. यह वीडियो मिलियन में लोगों ने देखा है. वीडियो पर यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक ने लिखा कि, "रनिंग तो अब और तेज हो जाएगी." दूसरे ने कहा कि, "लड़कियां हमेशा लड़कों से आगे हैं." तीसरे ने कहा कि "फील्डर भी बाइक लेकर खड़ा रहेगा तो खेल मजेदार हो जाएगा."

calender
08 January 2025, 07:43 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag