score Card

Video: जब एक शराबी खो बैठा होश, कर डाली ऐसी हरकत... जमकर हो रही ट्रोल

उत्तर प्रदेश में शराब के नशे में एक व्यक्ति ने अपनी गाड़ी रेलवे ट्रैक पर चला दी, जिससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया. गनीमत रही कि रेलवे अधिकारियों ने सतर्कता दिखाते हुए मालगाड़ी को रोक दिया और 35 मिनट की मशक्कत के बाद कार हटाई गई. यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिससे लोग नाराजगी जता रहे हैं.

सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स रेलवे ट्रैक पर एसयूवी कार (SUV) चलाता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि यह घटना उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले की है, जहां शराब के नशे में धुत चालक ने लापरवाही की सारी हदें पार कर दी. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान रह गए हैं और इसकी जमकर आलोचना कर रहे हैं. 

नशे में धुत चालक को नहीं हुआ अहसास

रिपोर्ट के मुताबिक, कार चालक नशे में था और उसे इस बात का अहसास भी नहीं हुआ कि उसने रेलवे ट्रैक पर कार चढ़ा दी. जैसे ही स्थानीय लोगों ने इस खतरनाक नजारे को देखा, उन्होंने तुरंत रेलवे अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी. 

मालगाड़ी आने से पहले रोकी गई ट्रेन

इस घटना के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया, क्योंकि जिस ट्रैक पर कार थी, वहां से कुछ ही मिनटों में एक मालगाड़ी गुजरने वाली थी. गनीमत रही कि रेलवे अधिकारियों ने सतर्कता दिखाई और ट्रेन को पहले ही रोक दिया. लगभग 35 मिनट की मशक्कत के बाद कार को ट्रैक से हटाया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

पुलिस ने कार चालक को किया गिरफ्तार

रेलवे पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार चालक को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है. शुरुआती जांच में सामने आया कि चालक पूरी तरह नशे में था और लापरवाही के कारण यह घटना हुई.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस वीडियो को एक्स (Twitter) हैंडल @GaurangBhardwa1 द्वारा शेयर किया गया है, जिसमें कैप्शन में लिखा गया, "शराब के नशे में सीधे रेलवे ट्रैक पर कार चला दी, इस देश का कुछ नहीं हो सकता!". वीडियो को 21 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कई लोगों ने इसपर तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं.

नशे में गाड़ी चलाना खतरे से खाली नहीं

यह घटना एक बड़ा सबक है कि शराब के नशे में गाड़ी चलाना ना सिर्फ खुद के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है. पुलिस और प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि नशे की हालत में वाहन चलाने से बचें और यातायात नियमों का पालन करें.

calender
11 February 2025, 06:59 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag