पैसे वाली कार देखी है कहीं! शख्स ने पूरी गाड़ी पर चिपका दिए 1 रुपये के सिक्के, दूर से दिखी स्टील जैसी चमक"- Video

सोशल मीडिया पर एक ऐसी कार का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे. इस शख्स ने अपनी पूरी गाड़ी पर एक रुपये के सिक्के चिपका दिए हैं, जिससे कार दूर से चमकती हुई दिखती है. वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और मजेदार कमेंट्स की बौछार हो रही है. कोई इसे "पैसा पैसा नहीं, चिल्लर चिल्लर" कह रहा है, तो कोई इसे सबसे अनोखी कार बता रहा है. आखिर इस कार की कहानी क्या है और इसे बनाने के पीछे का कारण क्या है? जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Viral Video: दुनिया में हर कोई चाहता है कि वो सबसे अलग दिखे, उसकी चीजें दूसरों से हटकर हों. कारों को मॉडिफाई करवाना कोई नई बात नहीं है, लोग अक्सर अपनी गाड़ियों को पेंट करवाते हैं, स्टाइलिश लुक देते हैं या फिर कुछ ऐसा जोड़ते हैं जिससे उनकी कार सबसे अलग नजर आए. लेकिन जो कार इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वो इतनी अनोखी है कि आप देखकर हैरान रह जाएंगे.

गाड़ी पर चिपका दिए हजारों सिक्के!

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स ने अपनी पूरी कार को एक रुपये के सिक्कों से ढक दिया है. दूर से देखने पर ऐसा लगता है जैसे कार पर स्टील की शीट चढ़ी हो, लेकिन जब आप करीब जाएंगे तो पता चलेगा कि ये सिक्कों की चमक है. कार पर हजारों एक रुपये के सिक्के इस तरह चिपकाए गए हैं कि पूरा लुक ही बदल गया है.

सोशल मीडिया पर मचा रही धूम

इस अनोखी कार का वीडियो इंस्टाग्राम पर @experiment_king नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है 'पैसे वाली कार'. वीडियो को अब तक 1.85 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और हजारों लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं.

यूजर्स के मजेदार रिएक्शन

इस अनोखी कार को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "पैसा पैसा नहीं चिल्लर, चिल्लर!" वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाक करते हुए कहा, "कृपया बच्चे इस गाड़ी से दूर रहें!" किसी ने यह भी लिखा, "इतने की तो कार ही नहीं है!"

अनोखी सोच, अनोखी कार

यह कार उन लोगों के लिए सबक है जो कुछ अलग और नया करने की चाहत रखते हैं. यह शख्स अपनी कार को सबसे अलग बनाना चाहता था और उसने वाकई ऐसा कर दिखाया. अब यह कार सिर्फ सड़क पर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब धूम मचा रही है. अगर आपको भी कुछ अलग करने का शौक है, तो हो सकता है कि अगली वायरल कार आपकी हो! 

calender
16 February 2025, 11:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag