score Card

''थार चाहिए तो बारात भूल जाओ!" – दूल्हे की अनोखी मांग से टूटी शादी

भोपाल में एक शादी तब टूट गई जब दूल्हे ने ऐन मौके पर दहेज में महंगी कार, नकद और गहनों की मांग कर दी. जब दुल्हन के परिवार ने मना किया, तो दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया और बारात ही नहीं लाया. शादी के लिए सजी जगह पर दुल्हन और उसके परिवार वाले घंटों इंतजार करते रहे, लेकिन दूल्हे का अता-पता नहीं था. आखिरकार मामला पुलिस तक पहुंचा, जहां अब दूल्हे और उसके परिवार पर दहेज के तहत केस दर्ज किया गया है. आखिर क्या थी दूल्हे की असली मंशा? पढ़ें पूरी खबर...

Aprajita
Edited By: Aprajita

MadhyaPradesh: भोपाल में एक शादी उस वक्त टूट गई जब दूल्हे ने अचानक दहेज में थार जीप, नकदी और गहने की मांग कर दी. दुल्हन के परिवार ने जब यह मांग मानने से इनकार कर दिया, तो दूल्हा शादी से एक दिन पहले ही पीछे हट गया और बारात लेकर नहीं आया. मामला पुलिस तक पहुंच गया है, और अब दूल्हे के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.

दूल्हे की नई डिमांड: गाड़ी, नकद और गहने

शादी को लेकर परिवार में पहले से ही सारी तैयारियां हो चुकी थीं. भोपाल के कोह-ए-फ़िज़ा इलाके के एक मैरिज गार्डन में शादी होनी थी. लेकिन ठीक शादी से तीन दिन पहले, दूल्हे ने अचानक दहेज की मांग रख दी. उसने कहा कि उसे थार जीप चाहिए, जिसकी कीमत 11.50 लाख रुपये से 18 लाख रुपये तक होती है. इसके अलावा, उसने नकद और गहनों की भी मांग कर दी. उसने यहां तक कह दिया कि अगर उसकी ये शर्तें पूरी नहीं हुईं, तो वह शादी नहीं करेगा.

दुल्हन के परिवार को लगा मजाक कर रहा है दूल्हा

जब पहली बार दूल्हे ने कार और पैसों की मांग की, तो दुल्हन और उसके परिवार को लगा कि वह मजाक कर रहा है. लेकिन धीरे-धीरे जब उसने इस मांग को गंभीरता से दोहराना शुरू कर दिया, तो स्थिति बिगड़ने लगी. दूल्हे ने यह भी कहा कि उसे व्यापार में घाटा हुआ है, इसलिए वह शादी के बाद आर्थिक रूप से सुरक्षित रहना चाहता है.

शादी के दिन इंतजार करते रह गए मेहमान

शुक्रवार की रात जब बारात आने का समय हुआ, तो दुल्हन के परिवार के लोग, रिश्तेदार और दोस्त सभी शादी स्थल पर मौजूद थे. लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, बारात का कोई अता-पता नहीं था. घंटों इंतजार करने के बाद जब यह साफ हो गया कि दूल्हा नहीं आ रहा, तो दुल्हन के परिवार ने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई.

दूल्हे का दावा: हम पर शादी का दबाव डाला गया

इस पूरे मामले में दूल्हे का कहना कुछ और ही है. उसने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उसका परिवार आर्थिक रूप से सक्षम है और उन्होंने दहेज की कोई मांग नहीं की थी. उसका कहना है कि दुल्हन के परिवार ने पिछले एक साल से उन पर शादी के लिए दबाव बना रखा था, जबकि वे इस रिश्ते को लेकर तैयार नहीं थे.

पुलिस कर रही जांच

फिलहाल, पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और दूल्हे व उसके परिवार पर दहेज लेने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है. अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है.

calender
16 February 2025, 07:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag