बंदर की शरारत से विदेशी दुल्हन के उड़ गए होश, हल्दी फंक्शन में ऐसा किया कि हंसी रोकना मुश्किल!- Video
अंग्रेज जोड़े की हल्दी सेरेमनी में अचानक एक बंदर कूद पड़ा और ऐसी हरकत कर दी कि वहां मौजूद लोग पहले तो हैरान रह गए, फिर ठहाके मारकर हंसने लगे. बंदर ने दुल्हन के सामने रखी फलों की थाली पर झपट्टा मारा और देखते ही देखते सबके सामने से फल उठाकर भाग गया! वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और लोग इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. आखिर क्या हुआ उस शादी में, जानिए पूरी खबर!

Viral Video: शादियों में मस्ती-मजाक आम बात है, लेकिन जब कोई अनचाहा मेहमान धमाका कर जाए, तो माहौल और भी मजेदार हो जाता है। ऐसा ही एक वाकया देखने को मिला एक अंग्रेज जोड़े की शादी में, जहां हल्दी फंक्शन के दौरान एक बंदर ने ऐसी हरकत कर दी कि वहां मौजूद हर कोई पहले हैरान रह गया और फिर ठहाके लगाने लगा।
हल्दी सेरेमनी में हुई अनोखी 'एंट्री'
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हल्दी फंक्शन के दौरान दुल्हन अपने परिवार और दोस्तों के साथ बैठी होती है। उसके सामने दो लड़कियां थाली लिए खड़ी हैं—एक में हल्दी और दूसरी में फल रखे हैं। तभी अचानक एक बंदर मौके का फायदा उठाता है और तेजी से छलांग लगाकर फलों की थाली पर कब्जा जमा लेता है।
फल लेकर भागा बंदर, हंसी नहीं रोक पाए लोग
बंदर की ये हरकत इतनी फटाफट होती है कि कोई कुछ समझ ही नहीं पाता। दुल्हन के साथ-साथ मेहमानों के भी होश उड़ जाते हैं, लेकिन जैसे ही सबको एहसास होता है कि बंदर पूरा फल लेकर भाग गया, वहां मौजूद लोग हंसी से लोटपोट हो जाते हैं। वीडियो में दिखता है कि बंदर दूर जाकर मजे से फल खा रहा है, और लोग बस उसे टकटकी लगाए देख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस मजेदार घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "बंदर कभी भी मौका नहीं छोड़ते!" तो वहीं दूसरे ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "अब अंग्रेज भी हल्दी फंक्शन करने लगे!"
Bro Saw the opportunity and Took it😂 pic.twitter.com/FGMTQwgSrX
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 25, 2025
बंदर की मस्ती देख हंस पड़े लोग
बंदर की इस हरकत ने शादी के माहौल को और भी मजेदार बना दिया। शादी में यूं तो कई मजेदार पल होते हैं, लेकिन ये शरारत शायद दूल्हा-दुल्हन और मेहमानों को हमेशा याद रहेगी। आखिर, शादी हो और उसमें मजेदार किस्से ना हों, ऐसा कैसे हो सकता है!


