कहीं देखा है ऐसा अनोखा नजारा? 'दुल्हन की विदाई कार से नहीं, बल्कि बुलडोजर से!'-Video
उत्तर प्रदेश के झांसी में एक ऐसी शादी हुई, जिसकी विदाई चर्चा का विषय बन गई. आमतौर पर दुल्हन की विदाई कार या हेलीकॉप्टर से होती है, लेकिन यहां विदाई के काफिले में 12 बुलडोजर शामिल थे! यह नजारा देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ वायरल हो गया. आखिर ऐसा क्यों किया गया? क्या है इस अनोखी विदाई के पीछे की वजह? जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें!

Viral Video: शादी और विदाई के मौके पर आपने खूब शानो-शौकत देखी होगी. कोई हेलीकॉप्टर से दुल्हन ले जाता है, तो कोई महंगी लग्जरी कारों के काफिले में विदाई कराता है. लेकिन उत्तर प्रदेश के झांसी में एक ऐसी विदाई हुई, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. यहां दुल्हन की विदाई किसी कार या हेलीकॉप्टर से नहीं, बल्कि 12 बुलडोजर के काफिले में हुई!
बुलडोजर के काफिले ने किया सबको हैरान
यह अनोखी शादी झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के आजाद नगर में हुई. मुन्नीलाल यादव के बेटे राहुल यादव की शादी करिश्मा से 20 फरवरी को हुई थी. जब विदाई का समय आया तो दुल्हन के दरवाजे पर कार या घोड़ी नहीं, बल्कि 12 बुलडोजर खड़े थे! इसे देखकर लोग पहले तो चौंक गए, कुछ को लगा कि कोई कार्रवाई होने वाली है, लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो हर कोई दंग रह गया.
बुलडोजर पर विदाई! सोशल मीडिया पर छा गया वीडियो
दुल्हन की विदाई के लिए निकले बुलडोजर के काफिले ने पूरे इलाके में चर्चा का माहौल बना दिया. जैसे ही यह काफिला निकला, लोग रुक-रुककर इसे देखने लगे और अपने फोन से वीडियो बनाने लगे. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. लोग इसे "बुलडोजर वाली शादी" के नाम से बुलाने लगे हैं.
दूल्हे के परिवार का जवाब – हमारे पास बुलडोजर था!
इस अनोखी विदाई पर जब दूल्हे के चाचा से पूछा गया तो उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, "लोग हेलीकॉप्टर और महंगी कारों से विदाई करवाते हैं, लेकिन हमारे पास बुलडोजर थे, तो हमने उससे विदाई करवाई!"
झांसी जिले में एक अनोखी विदाई का वीडियो सामने आया,
— AKASH MAHAJAN (@A7AKASH) February 22, 2025
दूल्हन की विदाई बुलडोजरों के काफिले के साथ हुई। pic.twitter.com/5hgGeAImug
बुलडोजर पर नाचे बाराती, पूरे गांव में चर्चा
इस शादी की चर्चा सिर्फ घर-परिवार तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि पूरे गांव में यह सबसे बड़ी खबर बन गई. बुलडोजर पर चढ़कर बारातियों ने जमकर डांस किया और इस अनोखी विदाई को यादगार बना दिया. दूल्हे के पिता को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैन बताया जा रहा है, इसलिए बुलडोजर को इस शादी का हिस्सा बनाया गया.
बुलडोजर से विदाई का क्रेज!
उत्तर प्रदेश में बुलडोजर का क्रेज पहले ही काफी चर्चा में रहा है, लेकिन अब यह शादियों में भी एंट्री कर चुका है. झांसी की इस शादी ने यह साबित कर दिया कि लोग ट्रेंड को अपने हिसाब से अपनाने में पीछे नहीं रहते. अब देखना यह है कि क्या आगे और भी शादियों में बुलडोजर विदाई का नया चलन बनता है?


