Viral Video: महबूबा के सामने उतर गई पैंट, शाहरुख खान स्टाइल में प्रपोज कर रहा था युवक
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा है, जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी. एक युवक ने शाहरुख खान के अंदाज में अपनी प्रेमिका को प्रपोज करने की कोशिश की, लेकिन रोमांटिक पल में जो हुआ वो देख के आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. इस मजेदार वीडियो को देखना न भूलें...

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. एक लड़के ने अपनी महबूबा को प्रपोज करने के लिए शाहरुख खान का स्टाइल अपनाया, लेकिन यह रोमांटिक मूव उसे भारी पड़ गया. अब यह वीडियो न केवल वायरल हो गया है, बल्कि लाखों दर्शकों को गुदगुदाने में भी कामयाब रहा.
प्रपोजल के दौरान हुई बड़ी गड़बड़
बता दें कि वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का तीन लड़कियों के सामने आता है. वह घुटनों के बल बैठकर एक लड़की को गुलाब का फूल देता है. लड़की मुस्कुराकर फूल ले लेती है, जिससे लड़के का आत्मविश्वास बढ़ जाता है. इसके बाद लड़का शाहरुख खान के सिग्नेचर पोज में बाहें फैलाता है. लेकिन तभी उसकी पैंट सरक जाती है और उसकी स्थिति मजाक का कारण बन जाती है.
Mission failed successfully pic.twitter.com/X7lMJXHiyl
— Guhan (@TheDogeVampire) January 20, 2025
वीडियो ने बटोरी लाखों की व्यूज
इस वीडियो को @TheDogeVampire नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया है. कैप्शन में लिखा गया है, ''मिशन फेल्ड सक्सेसफुली.'' इस फनी वीडियो को अब तक 85,000 से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो की शुरुआत में ही लड़का अपनी पैंट को संभालता नजर आता है, जिससे यह साफ हो जाता है कि यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो हो सकता है.
यूजर्स के मजेदार रिएक्शंस
वहीं वीडियो पर यूजर्स ने कई मजेदार कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा, ''यार, दिल से बुरा लगा मुझे.'' दूसरे ने लिखा, ''बेचारे की उम्मीद टूट गई और इज्जत भी चली गई.'' एक और यूजर ने लिखा, ''और उसका औरा नेगेटिव में चला गया.'' बता दें कि इस वीडियो ने लोगों को न सिर्फ हंसाया, बल्कि यह भी दिखाया कि रोमांटिक मोमेंट्स में तैयारी कितनी जरूरी है.


