Viral video: ट्रैक पर फंसा ट्रक, सामने से आ गई तेज रफ्तार ट्रेन, फिर जो हुआ... देखें ये खौफनाक पल
महाराष्ट्र के जालना में तपोवन एक्सप्रेस के सामने रेलवे ट्रैक पर फंसा ट्रक बड़ा हादसा होने से बचा. लोको पायलट की सूझबूझ से ट्रेन को ब्रेक लगाने और यात्रियों की जान बचाने में मदद हो पाई. घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिसमें लोको पायलट की सराहना की गई है.

महाराष्ट्र के जालना में एक बड़ा हादसा टल गया, जब मुंबई से नांदेड़ जा रही तपोवन एक्सप्रेस के सामने अचानक एक ट्रक आ खड़ा हुआ. यह घटना तब घटी जब ट्रक रेलवे ट्रैक पर फंस गया. लोको पायलट की त्वरित प्रतिक्रिया से इस बड़े हादसे को टलने में मदद मिली.
लोको पायलट की समझदारी से बची यात्रियों की जान
रेलवे क्रॉसिंग पर आमतौर पर फाटक बंद कर दिए जाते हैं, लेकिन इस बार ट्रक किसी कारणवश ट्रैक पर फंस गया. ट्रेन की तेज रफ्तार और ट्रक के बीच कुछ ही सेकंड का अंतर था. लेकिन लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन के ब्रेक लगाए, जिससे ये बड़ा हादसा टल गया और यात्रियों की जान बच गई.
घटना के वीडियो वायरल
इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग ट्रक को ट्रैक से हटाने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि लोग और लोको पायलट मिलकर संभावित दुर्घटना को टालने में जुटे थेय सोशल मीडिया यूजर्स ने इस घटना की सराहना करते हुए लोको पायलट की तारीफ की है.
महाराष्ट्र का जालना में बड़ा ट्रेन हादसा टला..
— Jayprrakash Singh (@jayprakashindia) January 31, 2025
मुंबई से नानदेड जाने वाली तपोवन एक्सप्रेस के सामने ट्रक आया.
लोको पायलट की सूझ बूझ से टला हादसा..
रेल पटरी पर ट्रक देख ट्रेन को ब्रेक लगा कर रोक..
ट्रक पटरी पर करने की कोशिश कर रहा था, तभी पटरी के बीच में फंस गया.. pic.twitter.com/ijKkJ7Iw2S
सोशल मीडिया पर वीडियो की चर्चा
यह वीडियो ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो चुका है. कई यूजर्स ने इसे पोस्ट किया और बताया कि किस तरह लोको पायलट की त्वरित प्रतिक्रिया से यह हादसा टल सका. इस पूरी घटना ने यह साबित किया कि समय पर लिए गए फैसले से कई यात्रियों की जान बचाई जा सकती है.


