score Card

दुनिया की सबसे लंबी सड़क कौन सी है? रास्ते में पड़ते हैं 14 देश

पैन-अमेरिकन हाईवे. यह सड़क लगभग 30,000 किलोमीटर लंबी है. हैरानी की बात ये है कि इसमें कोई बड़ा मोड़ नहीं आता. यह अनोखी सड़क कुल 14 देशों से होकर गुजरती है. आइए जानें, यह सड़क कहां स्थित है और क्या है इसकी खासियत.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

क्या आप ऐसी सड़क की कल्पना कर सकते हैं जो 30,000 किलोमीटर लंबी हो और जहां इतने लंबे सफर में एक भी मोड़ या कट न आए? ऐसी ही अद्भुत सड़क है पैन-अमेरिकन हाईवे. इसे दुनिया की सबसे लंबी और सीधी सड़क माना जाता है.

उत्तरी अमेरिका से दक्षिण अमेरिका तक हाईवे 

यह हाईवे उत्तरी अमेरिका से शुरू होकर दक्षिण अमेरिका तक फैला हुआ है और कुल 14 देशों से होकर गुजरता है. इस शानदार सड़क की कुल लंबाई लगभग 30,000 किलोमीटर है. खास बात ये है कि इस पूरी दूरी में लगभग कोई बड़ा मोड़ या कट नहीं आता, जिससे यह दुनिया की सबसे लंबी 'सीधी' सड़क बन जाती है.

पैन-अमेरिकन हाईवे कनाडा, अमेरिका, मैक्सिको, ग्वाटेमाला, होंडुरास, अल साल्वाडोर, निकारागुआ, कोस्टा रिका, पनामा, कोलंबिया, पेरू, बोलीविया, चिली और अर्जेंटीना जैसे देशों से होकर गुजरती है. यह हाईवे एक महाद्वीप को दूसरे महाद्वीप से जोड़ता है और इस पर सफर करने में करीब 5 से 6 महीने लग सकते हैं. 

 सड़क पर होंगे कई अनुभव 

यह सड़क केवल लंबाई ही नहीं, बल्कि भौगोलिक विविधता और सांस्कृतिक अनुभवों के लिए भी जानी जाती है. सफर के दौरान पहाड़, जंगल, रेगिस्तान, समुद्र तट और बर्फ से ढके इलाके देखने को मिलते हैं.

अगर भारत की बात करें, तो यहां की सबसे लंबी सड़क नेशनल हाईवे 44 (NH-44) है, जो श्रीनगर से कन्याकुमारी तक फैली हुई है. इसकी कुल लंबाई करीब 4,112 किलोमीटर है, जो उत्तर से दक्षिण तक भारत को जोड़ती है.

calender
11 April 2025, 05:38 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag