score Card

पेट्रोल भरवाते समय चेहरे पर उछला फ्यूल, बाल-बाल बचीं टेक्सास की पाकिस्तानी महिला, देखें Video

टेक्सास की एक पाकिस्तानी मूल की महिला पेट्रोल पंप पर रूटीन रिफ्यूलिंग के दौरान पेट्रोल से भीग गई, लेकिन उनकी सतर्कता ने बड़ा हादसा टाल दिया.

टेक्सास में रहने वाली एक पाकिस्तानी मूल की महिला उस वक्त बाल-बाल बच गई जब कार में फ्यूल भरवाते समय खतरनाक हादसा हो गया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में महिला को पेट्रोल पंप पर रूटीन रिफ्यूलिंग के दौरान अचानक पेट्रोल से भीगते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है.

रुही अनवर नाम की इस महिला ने ये वीडियो खुद सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें वो बताती हैं कि कैसे एक छोटी सी गलती बड़ी घटना का कारण बन सकती थी. हालांकि, उनकी सतर्कता और तत्काल प्रतिक्रिया ने स्थिति को संभाल लिया और कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ.

वीडियो में कैद हुआ खौफनाक पल

घटना के समय की सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि महिला पेट्रोल भर रही थीं, तभी उन्होंने गलती से पेट्रोल नोजल को खींचते हुए नॉजल का बटन दबा दिया, जिससे पेट्रोल उनके चेहरे और शरीर पर उछल गया. गनीमत रही कि उनकी कार में पानी की बोतल मौजूद थी, जिससे उन्होंने तुरंत चेहरा धोया और संभावित नुकसान से खुद को बचा लिया.

'सावधान रहें, हादसे कहीं भी हो सकते हैं'

महिला ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- कल रात करीब आधी रात को मैं हमेशा की तरह फ्यूल भरवाने गई थी. लेकिन इस बार गलती से मैंने नोजल खींचते वक्त बटन दबा दिया और पेट्रोल मेरे चेहरे और शरीर पर छिड़क गया. अलहम्दुलिल्लाह, मेरी कार में पानी था और मैंने तुरंत चेहरा धो लिया.

उन्होंने आगे लिखा- मैं ये वीडियो इसलिए साझा कर रही हूं ताकि लोग समझें कि रूटीन कामों में भी हादसे हो सकते हैं. फ्यूल स्टेशन पर अलर्ट रहना बेहद जरूरी है, क्योंकि एक सेकंड की चूक बड़ा नुकसान कर सकती है.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों की संवेदनाएं भी जगाई और सवाल भी. एक यूजर ने लिखा- खुशी है कि आप सुरक्षित हैं. दूसरे ने कहा- हे भगवान... मेरी तो जान ही निकल गई. ये बहुत, बहुत डरावना है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा भी कुछ हो सकता है. हालांकि, कुछ लोगों ने वीडियो की प्रामाणिकता पर भी सवाल उठाए. एक ने पूछा- आप उस वक्त रिकॉर्डिंग क्यों कर रही थीं? कुछ ने वीडियो को ‘प्लांड’ करार देते हुए इसकी मंशा पर संदेह जताया.

भले ही इस वीडियो पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं, लेकिन इसमें छुपा संदेश साफ है- सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी. इस महिला का ये अनुभव उन लाखों लोगों के लिए सबक है जो रोजाना पेट्रोल पंप जैसी जगहों पर छोटी लापरवाहियां करते हैं.

calender
07 July 2025, 07:41 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag