2026 में होगा तीसरा विश्व युद्ध? अमेरिका-रूस-चीन को लेकर बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी
Baba Vanga Prediction 2026: भविष्यवाणियों की दुनिया में बुल्गारिया की रहस्यवादी बाबा वेंगा का नाम बेहद चर्चित है. कहा जाता है कि उनकी कई भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं. साल 2026 को लेकर उनकी एक भविष्यवाणी पर चर्चा तेज हो गई है. इसमें उन्होंने साल 2026 में तीसरे विश्व युद्ध की आशंका जताई थी.

Baba Vanga Prediction 2026: भविष्य कोई नहीं देख सकता, लेकिन इसे जानने की उत्सुकता हर किसी को रहती है. यही कारण है कि जब भी किसी रहस्यवादी या भविष्यवक्ता की भविष्यवाणियां सामने आती हैं, तो लोग उन्हें गंभीरता से लेते हैं. बुल्गारिया की मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा का नाम भी ऐसी ही हस्तियों में शामिल है, जिनकी कही कई बातें समय-समय पर सच साबित होती रही हैं.
अब चर्चा उनकी उस भविष्यवाणी की हो रही है, जिसमें उन्होंने साल 2026 में तीसरे विश्व युद्ध की चेतावनी दी थी. वेंगा की मानें तो आने वाले साल में अमेरिका, रूस और चीन जैसे बड़े देशों के बीच हालात इतने बिगड़ जाएंगे कि पूरी दुनिया एक खतरनाक और खूनी जंग की गिरफ्त में आ सकती है.
2026 और तीसरे विश्व युद्ध की भविष्यवाणी
बाबा वेंगा ने दावा किया था कि 2026 मानव सभ्यता के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण साबित होगा. उनकी मानें तो वैश्विक ताकतों के बीच तनाव तेजी से बढ़ेगा. उन्होंने कहा था कि चीन ताइवान पर कब्जे की कोशिश करेगा, वहीं रूस और अमेरिका सीधे टकराव की राह पर होंगे. इसी के चलते तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत होगी, जो पूरी दुनिया के लिए विनाशकारी साबित हो सकती है.
कौन थीं बाबा वेंगा?
बाबा वेंगा का असली नाम वांगेलिया पांडेवा दिमित्रोवा था. उनका जन्म साल 1911 में आज के उत्तरी मैसेडोनिया में हुआ था. मात्र 12 वर्ष की उम्र में एक बवंडर की चपेट में आने से उनकी आंखों की रोशनी चली गई. कहा जाता है कि इसी घटना के बाद उनमें भविष्य देखने की अद्भुत शक्ति विकसित हो गई थी.
30 वर्ष की उम्र तक वह इतनी मशहूर हो गईं कि आम लोगों से लेकर बुल्गारिया के राजा बोरिस तृतीय और सोवियत नेता लियोनिद ब्रेजनेव तक उनसे सलाह लेने आते थे. 1996 में 84 वर्ष की आयु में उनका निधन हुआ. आज भी बुल्गारिया के पेट्रिच स्थित उनके घर को संग्रहालय (म्यूजियम) के रूप में संरक्षित किया गया है.
सच साबित हुईं कई भविष्यवाणियां
रहस्यवादी वेंगा के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने कई बड़ी घटनाओं की पहले से भविष्यवाणी की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अमेरिका में हुए 9/11 आतंकी हमले और 2022 में ब्रिटेन में आई भयंकर बाढ़ की भी सही-सही भविष्यवाणी की थी. इसी वजह से उनकी 2026 को लेकर कही गई बातें लोगों को और भी ज्यादा डराती हैं.
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में प्रस्तुत बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं. JBT इसकी किसी प्रकार से पुष्टि नहीं करता है.


