score Card

Turkey, Syria earthquakes Updates: तुर्की और सीरिया में शक्तिशाली भूकंप ने मचाई तबाही, अब तक 2300 से ज्यादा लोगों की गई जान

मिडिल ईस्ट के चार देश तुर्किये (पुराना नाम तुर्की), सीरिया, लेबनान और इजराइल सोमवार सुबह भूकंप ने पूरा हिला कर रख दिया।

Turkey, Syria earthquakes Updates: मिडिल ईस्ट के चार देश तुर्किये (पुराना नाम तुर्की), सीरिया, लेबनान और इजराइल को सोमवार सुबह भूकंप ने पूरा हिला कर रख दिया। तुर्की और सीरिया में शक्तिशाली भूंकप से भयंकर तबाही देखी गई है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई। जिस वक्त भूकंप आया उस वक्त लोग अपने घरों में सो रहे थे। भूकंप की वजह से अभी तक 2300 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। यहां 12 घंटे में दो बड़े भूकंप आए। सबसे ज्यादा तबाही एपिसेंटर तुर्किये और उसके नजदीक सीरिया के इलाकों में देखी जा रही है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक- तुर्किये में अब तक 1300 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। वहीं 8,500 लोगों के घायल होने की खबर है। सीरिया में 900 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

टर्किश मीडिया के मुताबिक- दो बड़े झटके आए। पहला तुर्किये के वक्त के मुताबिक, सुबह करीब चार बजे (7.7) और दूसरा करीब 10 बजे। दूसरे की तीव्रता 7.6 मापी गई। इसके अलावा 78 आफ्टर शॉक्स दर्ज किए गए। इनकी तीव्रता 6.7 से 6.5 रही।

सीरिया में 900 लोग मारे गए और 1500 से ज्यादा लोग जख्मी हैं। दोनों देशों में मरने वालों की कुल संख्या 2300 से ज्यादा हो गई है। लेबनान और इजराइल में भी झटके महसूस किए गए, लेकिन यहां नुकसान की खबर नहीं है।

फरवरी 06, 2023 08:18 PM

तुर्की भूकंप अपडेट: मरने वालों की संख्या लगभग 1,500, 8,533 लोग घायल-

तुर्की में आए तीन बड़े भूकंपों से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,498 हुई, आपदा एजेंसी का कहना है, 8,533 लोग घायल हुए हैं।

फरवरी 06, 2023 08:00 PM

सीरिया भूकंप अद्यतन: मरने वालों की संख्या 900 से अधिक हो जाती है। 

सरकारी मीडिया और बचाव दल ने कहा कि तुर्की की सीमा पर आए भूकंपों में कम से कम 900 से ज्यादा लोग मारे गए है।

Topics

calender
06 February 2023, 07:19 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag