score Card

Earthquake in Ecuador: भूकंप के झटके से हिली इक्वाडोर, पेरू की धरती, 15 लोगों की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

भूकंप के तेज झटके से इक्वाडोर की धरती हिल गई। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई। इस भूकंप में 15 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोगों के दबे होने की आशंका है। वहीं पड़ोसी देश में पेरू में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। पेरू में भूकंप से एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

साउथ अमेरिकी देश इक्वाडोर में शनिवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। वहीं पड़ोसी देश पेरू में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। पेरू में भूकंप से एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है। इक्वाडोर में कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई गई। इसके बाद बचाव दल मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए राहत एंव बचाव कार्य में जुट गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की त्रीवता 6.8 मापी गई।

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान इक्वाडोर के गुआयास में हुआ। जबकि भूकंप का केंद्र गुआयास से 50 मील (80 किलोमीटर) दूर दक्षिण गुआयाकिल शहर में था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस भूकंप में कई इमारते जमीदोंज हो गई या फिर क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है।

रिपोर्ट के मुताबिक, यह भूकंप इतना जोरदार था कि इसके झटके पड़ोसी देश में भी महसूस किए गए। सोशल मीडिया पर भूकंप के बाद की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की गई है। इन फुटेज में भारी नुकसान देखा जा सकता है। वीडियो में लोग जान बचाकर भागते हुए दिखे जा सकते है।

मीडिया रिपेर्ट के मुताबिक, भूकंप के बाद इक्वाडोर के राष्ट्रपति गुइलेर्मो लास्सो ने कहा कि भूकंप ने बिना किसी संदेह के... आबादी में अलार्म पैदा कर दिया। उन्होंने एक अन्य रिपोर्ट एक ट्वीट में लोगों से शांत रहने की अपील की। राष्ट्रपति कार्यालय ने एक अधिकारिक बयान जारी कर कहा कि 12 की मौत तटीय राज्य एल ओरो में और दो पहाड़ी राज्य अजुए में हुई। इस दौरान कम से कम 126 लोग घायल हुए हैं।

वहीं पड़ोसी देश पेरू के प्रधानमंत्री अल्बर्टो ओटारोला ने कहा कि इक्वाडोर की सीमा पर स्थित टुंबेस क्षेत्र में एक घर के ढहने से चार साल की एक बच्ची की सिर में चोट लगने की वजह से मौत हो गई।

भूकंप के बाद आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसी ने कहा कि बचाव दल ने लोगों को बचाने के काम किया। वहीं राष्ट्रीय पुलिस ने भूकंप के बाद के नुकसान का आकलन किया। भूकंप के कारण बिजली और टेलीफोन की तारें काफी प्रभावित हुई थी। जिस कारण बचाव कार्य काफी कठिन हो गया था।

calender
19 March 2023, 02:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag