score Card

धमाके से फिर थर्राया काबुल, चीनी गेस्ट हाउस पर आतंंकवादी हमला

अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है। सोमवार को आतंकियों ने चीनी गेस्ट को निशाना बनाया है। इस बीच फायरिंग और धमाके की आवाजें भी सुनी गई। वहीं होटल में मौजूद लोगों को खिड़कियों से जान बचाकर भागते हुए देखा गया है।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है। सोमवार को आतंकियों ने चीनी गेस्ट को निशाना बनाया है। इस बीच फायरिंग और धमाके की आवाजें भी सुनी गई। वहीं होटल में मौजूद लोगों को खिड़कियों से जान बचाकर भागते हुए देखा गया है।

न्‍यूज एजेंसी एएफपी ने अपनी रिपोर्ट में एक प्रत्‍यक्षदर्शी के हवाले से बताया है कि काबुल में हुआ यह धमाका काफी जोरदार था। इस बीच कई राउंड गोलियां भी चली हैं। वहीं स्‍थानीय मीडिया ने भी इस हमले की पुष्टि की है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जिस गेस्‍ट हाउस पर यह हमला हुआ वहां पर कई चीनी अधिकारी आते हैं। फिलहाल, हमला किसने किया इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकियों ने काबुल की एक बिल्डिंग के अंदर से शेर-ए-नॉ इलाके में स्थित गेस्ट हाउस में गोलीबारी शुरू की। बताया जा रहा है कि यहां पर कुछ विदेशी नागरिक भी रूके हुए है। इसके अलावा इस गेस्ट हाउस में कई चीनी अधिकारी भी आते रहते है। एक दिन पहले चीनी राजदूत वांग यू ने तालिबानी उप-विदेश मंत्री से मुलाकात की थी।

इस दौरान हुई मुलाकात में चीनी राजदूत ने दूतावास की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी। जानकारी के मुताबिक, काबुल के जिस होटल पर हमला हुआ, उसे चाइनीज होटल के रूप में जाना जाता है। इस हमले पर चीनी दूतावास का कोई बयान सामने नहीं आया है।

बता दें कि पिछले कुछ महीनों में अफगानिस्‍तान में आतंकी हमलों की संख्या बढ़ी है। इससे पहले पिछले हफ्ते आतंकियों ने पाकिस्तानी दूतावास में घुसकर फायरिंग की थी। जिसमें पाकिस्तान का एक कर्मचारी घायल हो गया था। एक सप्ताह के बाद फिर से काबुल में आतंकी हमला हो गया है।

calender
12 December 2022, 06:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag