score Card

निलंबित हो सकता है नवाज शरीफ की सजा का आदेश,जल्द लौट सकतें हैं पाकिस्तान

इस्लामाबाद, 02 मई (एजेंसी)। पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि मौजूदा सरकार पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की दोष साबित के आदेश को निलंबित करने पर विचार कर रही है। द न्यूज ने सनाउल्लाह के हवाले से बताया, दोषी को निलंबित करने की शक्तियां सरकार और न्यायपालिका के पास हैं।

इस्लामाबाद, 02 मई (एजेंसी)। पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि मौजूदा सरकार पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की दोष साबित के आदेश को निलंबित करने पर विचार कर रही है। द न्यूज ने सनाउल्लाह के हवाले से बताया, दोषी को निलंबित करने की शक्तियां सरकार और न्यायपालिका के पास हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के पास किसी की सजा को कम करने या निलंबित करने का अधिकार है।

आंतरिक मंत्री ने कहा कि अगर किसी निर्दोष को गलत तरीके से दोषी ठहराया जाता है, तो सजा को निलंबित कर दिया जाता है और उन्हें उचित तरीके से अदालत का दरवाजा खटखटाने का मौका दिया जाता है। पिछले महीने के अंत में, सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री को पाकिस्तान लौटने के लिए 10 साल की वैधता के साथ एक नया पासपोर्ट जारी किया।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सुप्रीमो को 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने सार्वजनिक पद पर रहने से रोक दिया था और बाद में वह भ्रष्टाचार के आरोपों में 10 साल की जेल की सजा के कुछ महीनों के बाद चिकित्सा उपचार के लिए विदेश चले गए। जेल से छूटने के बाद से वह पिछले दो साल से लंदन में रह रहे हैं।

calender
02 May 2022, 05:05 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag