score Card

अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर, 60 लोगों की मौत, 5 हजार से अधिक उड़ानें रद्द

क्रिसमस के दौरान आए बर्फीले तूफान ने अमेरिका के करीब 20 करोड़ लोग बुरी तरह प्रभावित हैं। बर्फीले तूफान के चलते जनजीवन अस्त वस्त हो गया है। इस तूफान के कारण कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई है। इस बीच मौसम विभाग ने लोगों को घर में ही रहने की हिदायत दी। अमेरिका में चारो ओर बर्फ ही बर्फ है। अधिकारी इस तूफान को सदी का सबसे भयावाह तूफान बता रहे है।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

क्रिसमस के दौरान आए बर्फीले तूफान ने अमेरिका के करीब 20 करोड़ लोग बुरी तरह प्रभावित हैं। बर्फीले तूफान के चलते जनजीवन अस्त वस्त हो गया है। इस तूफान के कारण कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई है। इस बीच मौसम विभाग ने लोगों को घर में ही रहने की हिदायत दी। अमेरिका में चारो ओर बर्फ ही बर्फ है। अधिकारी इस तूफान को सदी का सबसे भयावाह तूफान बता रहे है।

अमेरिका में आए चक्रवाती बफीले तूफान से देश की करीब 20 करोड़ आबादी प्रभावित हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तूफान और ठंड के कारण कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई। बर्फीले तूफान के कारण 55 हजार से अधिक उड़ाने रद्द कर दी गई। वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, बर्फीले तूफान के कारण अमेरिका के कई शहरों में लाखों घरों की बिजली गुल हो गई है। न्यूयॉर्क और मोटाना जैसे प्रमुख शहरों को तूफान ने सबसे अधिक प्रभवित किया है। न्यूयॉर्क में तापमान -45 डिग्री तक पहुंच गया है।

एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, कोलोराडो, इलिनोइस, कंसास, केंटकी, मिशिगन, मिसौरी, नेब्रास्का, न्यूयॉर्क, ओहियो, ओक्लाहोमा, टेनेसी और विस्कॉन्सिन समेत 12 राज्यों में कम से कम 50 लोगों की मौत हुई है। रिपोर्ट की माने तो, सोमवार को न्यूयॉर्क के बफ़ेलो में एक मीटर से बर्फ गिरने से कम से कम 14 लोगों की मौत हुई है।

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि एक सप्ताह तक इसी तरह का मौसम रहेगा। साथ ही लोगों को घर पर ही रहने की हिदायत दी है। मौसम विभाग ने कहा कि जो लोग घर से बाहर निकल रहे हैं, वे ठीक तरह से कपड़े पहनकर रखे। इसके साथ ही चेहरे और त्वचा को कवर करके रखें।

calender
27 December 2022, 05:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag