तुर्की में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के आए झटकों से लोगों में दहशत फैल गई। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई। इससे इंडोनेशिया के जावा प्रांत में सोमवार को भूकंप आने से मरने वालों का आंकड़ा 268 तक पहुंच गया है। जबकि एक हजार से अधिक लोग घायल हो गए।

तुर्की में बुधवार को 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप में कम से कम 50 लोग घायल हो गए। वहीं अच्छी खबर यह है कि इस भूकंप से किसी बड़े नुकसान की कोई जानकारी नहीं है। तुर्की की आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने इसकी जानकारी दी।

एजेंसी ने बताया कि भूकंप का केंद्र इस्तांबुल से करीब 200 किलोमीटर पूर्व में डुजसे प्रांत के गोलकाया शहर में 10 किमी गहराई में था। एजेंसी के मुताबिक, भूकंप सुबह चार बजकर आठ मिनट पर आया। भूकंप के झटके इस्तांबुल, राजधानी अंकारा और देश के अन्य हिस्सों में भी महसूस किए गए।