संयुक्त अरब अमीरात ने पिक्सर की एनिमेटड फिल्म ‘‘Lightyear’’ पर लगाई रोक

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने सोमवार को पिक्सर की आने वाली एनिमेटड फिल्म ‘‘लाइटईयर’’ के सिनेमाघरों में रिलीज करने पर रोक लगा दी।

Janbhawana Times

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने सोमवार को पिक्सर की आने वाली एनिमेटड फिल्म ‘‘लाइटईयर’’ के सिनेमाघरों में रिलीज करने पर रोक लगा दी। यूएई ने यह फैसला फिल्म में दो महिला किरदारों के बीच चुंबन के दृश्य होने की खबरों के मद्देनजर लिया है।

यूएई ने इस फैसले की घोषणा देश के युवा एवं संस्कृति मंत्रालय के जरिये की। मंत्रालय ने कहा कि देश के सिनेमाघरों में इस फिल्म का प्रदर्शन नहीं होगा। मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘इस फिल्म को यूएई के सभी सिनेमाघरों में लोगों को दिखाने के लिए लाइसेंस नहीं दिया गया है क्योंकि इसने देश के मीडिया विषय वस्तु मानकों का उल्लंघन किया है।

बता दें कि 20 करोड़ डालर की लागत से तैयार हुई ‘‘लाइटईयर’’ डिज्नी के लिए मुख्य आकर्षण होने की उम्मीद है। विश्लेषकों का आकलन है कि पहले सप्ताहांत ही इसकी कमाई 10 करोड़ डॉलर के पार चली जाएगी।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag