आमदनी से लेकर खर्च तक...देश में 1 दिसंबर से होने वाले हैं ये 6 अहम बदलाव, हर जेब पर होगा पड़ेगा सीधा असर!
दिसंबर के पहले दिन से कई बड़े बदलाव लागू होंगे, जिनका असर घर, पेंशन, टैक्स और बैंकिंग पर पड़ेगा. LPG सिलेंडर और ATF के दाम बदलेंगे, सरकारी कर्मचारियों के लिए UPS विकल्प की अंतिम तारीख है, पेंशनर्स को लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना जरूरी है, टैक्स स्टेटमेंट की डेडलाइन समाप्त हो रही है और बैंकों में बंपर हॉलिडे होंगे.

नई दिल्ली : दिसंबर का महीना शुरू होने से पहले ही कई बड़े बदलावों (Rule Change From 1st December) की जानकारी सामने आ गई है, जो सीधे आम जनता की जिंदगी को प्रभावित कर सकते हैं. ये बदलाव घर की रसोई, पेंशनर्स की पेंशन, टैक्स नियम और बैंकिंग सेक्टर तक सभी जगह असर डालेंगे. इस महीने की पहली तारीख से एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Price) से लेकर हवाई ईंधन (ATF) और सरकारी कर्मचारियों की यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) तक कई महत्वपूर्ण परिवर्तन लागू होने जा रहे हैं.
LPG सिलेंडर के दामों में बदलाव
हवाई ईंधन और CNG-पानी गैस की कीमतें
दूसरा बड़ा बदलाव एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में होने जा रहा है. इसका असर हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की जेब पर पड़ेगा. साथ ही, तेल कंपनियां CNG और PNG गैस के दामों में भी बदलाव कर सकती हैं, जिससे वाहन चलाने और घरेलू गैस खर्चों पर असर पड़ेगा.
सरकारी कर्मचारियों के लिए UPS डेडलाइन
सरकारी कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) चुनने की अंतिम तारीख 1 दिसंबर है. इससे पहले 30 सितंबर तक डेडलाइन थी, जिसे बढ़ाकर नवंबर तक किया गया था. अब 1 दिसंबर के बाद कोई कर्मचारी UPS या NPS विकल्प चुनने का मौका नहीं पाएगा.
पेंशनर्स के लिए लाइफ सर्टिफिकेट की आखिरी तारीख
सीनियर सिटीजन की पेंशन लगातार जारी रखने के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना जरूरी है. इसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर थी. अगर यह समयसीमा पूरी नहीं हुई, तो दिसंबर में पेंशन रुक सकती है.
टैक्स से जुड़े नियमों में बदलाव
टैक्सपेयर्स के लिए सेक्शन 194-IA, 194-IB, 194M और 194S के तहत स्टेटमेंट जमा करने की आखिरी तारीख भी 30 नवंबर है. इसके अलावा सेक्शन 92E के तहत रिपोर्ट जमा करने की तिथि भी यही तय की गई है. 1 दिसंबर के बाद इन नियमों का पालन करना संभव नहीं होगा.
बैंकों में बंपर हॉलिडे
दिसंबर महीने में बैंकों में कई हॉलिडेज़ रहेंगे. महीने की शुरुआत ही छुट्टी से हो रही है, इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार को मिलाकर कुल 17 दिन बैंकों में काम नहीं होगा. यह छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में भिन्न हो सकती हैं, इसलिए आरबीआई बैंक हॉलिडे लिस्ट देखकर ही बैंकिंग कार्य करना लाभदायक रहेगा. दिसंबर की ये नई नीतियां सीधे आम लोगों के घर, पेंशन, टैक्स और बैंकिंग कामकाज को प्रभावित करेंगी. इसके लिए लोगों को तैयार रहना जरूरी है ताकि इन बदलावों का असर सही तरीके से समझा और अपनाया जा सके.


