IND vs SA: साउथ अफ्रीका का पहले गेंदबाजी का फैसला, भारत की प्लेइंग 11 से ऋषभ पंत बाहर
आज 30 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने जा रहा है. आज इस सीरीज का पहला दिन है, जहां साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है

IND vs SA: आज 30 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने जा रहा है. आज इस सीरीज का पहला दिन है, जहां साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यानी की भारतीय क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करती हुए दिखाई देगी..
केएल राहुल करेंगे कप्तानी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले की कमान केएल राहुल ने उठाई है. बता दें, वनडे कप्तान शुभमन गिल के गर्दन में चोट लगी है, जिसके कारण उन्हें सीरीज से बाहर किया गया है. वहीं उपकप्तान श्रेयस अय्यर भी चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर है. ऐसे में हालात को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने यह फैसला लिया है कि टीम की कप्तानी केएल राहुल करेंगे.
टीम से बाहर हुए ऋषभ पंत
भारतीय बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत को टीम में शामिल नहीं किया गया है. बता दें, पंत आखिरी बार अगस्त 2024 में वनडे खेले थे. वहीं आज रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे.
जायसवाल और गायकवाड़ को मिला मौका
रांची में खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है. इसमें यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ का नाम शामिल है. इन दोनों को खेलने का मौका मिला है और जायसवाल रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे.
रांची में भारत का रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने रांची के स्टेडियम में अब तक 6 वनडे मैच खेले हैं, जिसमे से 3 मुकाबलों में उन्हें जीत मिली. वहीं 2 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और एक मैच ड्रॉ रहा है. बता दें, यह हार भारत को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से मिला है.
भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.


