बाइक चलाने पर लगती है ठंडी हवा, फॉलो करें ये टिप्स, सर्दी नहीं कर पाएगी परेशान

कड़कड़ाती ठंड की शुरुआत हो चुकी है. इस ठंड में अगर आप बाइक और ऑटोरिक्शा में सफर करते हैं तो इन टिप्स को फॉलो कर लीजिये. यह टिप्स आपको सर्द हवाओं से बचाने में मदद करेगी.

Sonee Srivastav

नई दिल्ली: नवंबर का महीना खत्म होने वाला है, इसके साथ ही भारी ठंड का आगमन भी होने वाला है. दिसंबर से लेकर फरवरी तक कड़कड़ाती ठंड का सामना करना पड़ेगा. इस ठंड में मोटरसाइकिल और ऑटोरिक्शा से सफर करने वालों का सामना सर्द हवाओं से होता हैं. आप कितने भी गर्म स्वेटर और जैकेट पहन लें फिर भी ये सर्द हवाएं आपको हानि पंहुचा सकती है. अगर आप भी इस ठंड में बाइक राइड करते हैं तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करलें. 

ठंड से बचने के लिए हेलमेट जरूर लगाएं 

बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें. हेलमेट सेफ्टी के साथ-साथ आपको ठंडी हवाओं से भी बचाएगा. पुरी तरह से कवर वाले हेलमेट का इस्तेमाल करें क्योंकि यह तेज और सर्द हवाओं से आपके सिर, कान और चेहरें को बचाएगा. 

गर्दन को करें कवर 

सिर के साथ-साथ अपने गर्दन को भी ढंके. गर्दन पर अगर ठंडी हवाएं लगेंगी तो आपको जुखाम-बुखार हो सकता हैं. इस लिए किसी भी गर्म स्काप से अपने गर्दन को अच्छे से ढक लें.

ठंड से बचाएगा मामूली अखबार 

कपड़ों के ऊपर सीने की तरफ मोटे अखबार को लगाएं फिर उसके ऊपर जैकेट पहन लें. अखबार एक सस्ता इंसुलेटेर है, जो हवा को सीधे शरीर में लगने से रोकता है. अखबार आपके शरीर के अंदर की हवा को बाहर और बाहर की ठंडी हवा को अंदर आने से रोकेगा. इस लिए इस सर्दी अखबार का इस्तेमाल जरूर करें. 

पैरों के साथ हाथों को भी ढकें 

बाइक चलाते वक्त जूते के अंदर गर्म मोजे जरूर पहनें. यह आपके पैरों को गर्म रखने में मदद करेगा. पैरों के साथ-साथ हाथों को भी कवर करें. बाइक चलाते वक्त ग्लव्स का इस्तेमाल करें. 

ज्यादा से ज्यादा कपड़ें पहनें 

बाहर निकलते समय या सफर करते समय कपड़ों को हमेशा कई लेयर में पहनें. जैसे- कॉटन वेस्ट के साथ बॉडी वार्मर, शर्ट, स्वेटर और फिर जैकेट को लेयर करें. कई लेयर पहनने से हवा बॉडी तक नहीं पहुंच पाएगी और ऐसे आप ठंड से बच सकते हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag