score Card

टाटा के बाद अब महिंद्रा ने भी ग्राहकों को दिया GST का लाभ, SUV की कीमतों में 1.56 लाख रुपये की कटौती

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 6 सितंबर से जीएसटी कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देना शुरू किया है, जिससे एसयूवी मॉडल्स जैसे बोलेरो, XUV3XO, थार, स्कॉर्पियो और XUV700 पर ₹1 लाख से ₹1.56 लाख तक की कीमत में कमी आई है. सरकार की कर राहत से ग्राहकों को सीधी बचत और कंपनियों की बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

GST impact cars: भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम) ने घोषणा की है कि वह 6 सितंबर से अपने ग्राहकों को जीएसटी दरों में कमी का पूरा लाभ उपलब्ध करा रही है. कंपनी ने केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में घोषित माल एवं सेवा कर (GST) में कटौती के बाद अपनी कई एसयूवी मॉडलों की कीमतों में 1.6 लाख रुपये तक की कमी की है.

सरकार की कर दरों में बड़ी राहत

केंद्र सरकार ने बीते सप्ताह कुछ श्रेणी के वाहनों पर जीएसटी में कटौती की थी. 1500 सीसी से ज्यादा इंजन और 4000 मिमी से लंबाई वाली डीजल एसयूवी पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया. 350 सीसी से कम इंजन वाली छोटी कारें और मोटरसाइकिलें भी अब 28% की जगह केवल 18% जीएसटी पर आएंगी. पहले बड़ी पेट्रोल और डीजल गाड़ियों पर करीब 50% प्रभावी कर लगता था, जिसमें 28% जीएसटी और 22% क्षतिपूर्ति उपकर शामिल था. नई व्यवस्था में यह कर घटकर 40% रह गया है. इस बदलाव से महिंद्रा जैसी कंपनियों को अपने वाहनों की कीमतें घटाने का मौका मिला है.

महिंद्रा की कारों पर मिलने वाले लाभ

  • बोलेरो/नियो – पहले 31% (GST + उपकर), अब 18% → ₹1.27 लाख तक सस्ता
  • XUV3XO (पेट्रोल) – 29% से 18% → ₹1.40 लाख तक सस्ता
  • XUV3XO (डीजल) – 31% से 18% → ₹1.56 लाख तक सस्ता
  • थार 2WD (डीजल) – 31% से 18% → ₹1.35 लाख तक सस्ता
  • थार 4WD (डीजल) – 48% से 40% → ₹1.01 लाख तक सस्ता
  • स्कॉर्पियो क्लासिक – 48% से 40% → ₹1.01 लाख तक सस्ता
  • स्कॉर्पियो-एन – 48% से 40% → ₹1.45 लाख तक सस्ता
  • थार रॉक्स – 48% से 40% → ₹1.33 लाख तक सस्ता
  • XUV700 – 48% से 40% → ₹1.43 लाख तक सस्ता

इस प्रकार, महिंद्रा के अलग-अलग मॉडलों पर ग्राहकों को ₹1 लाख से ₹1.56 लाख तक की राहत मिल रही है.

उपभोक्ताओं के लिए सीधी बचत

जीएसटी कटौती का सीधा असर कार की ऑन-रोड कीमत पर पड़ा है. अब ग्राहकों को नई गाड़ी खरीदने पर काफी कम टैक्स देना होगा. विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से एसयूवी की मांग में और तेजी आएगी, क्योंकि दाम घटने से यह गाड़ियां पहले से ज्यादा आकर्षक हो जाएंगी.

प्रतिस्पर्धा में टाटा मोटर्स भी उतरी

महिंद्रा की घोषणा के बाद अब अन्य वाहन निर्माता कंपनियां भी इस राहत का लाभ ग्राहकों तक पहुंचा रही हैं. टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को जानकारी दी कि वह भी अपने वाहनों पर जीएसटी कटौती का लाभ देगी. हालांकि, टाटा मोटर्स की नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी.

calender
06 September 2025, 02:37 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag