score Card

ऋतिक रोशन ने पिता राकेश रोशन के 76वें जन्मदिन पर लिखा इमोशनल नोट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ भावुक पोस्ट

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने अपने पिता और मशहूर निर्देशक राकेश रोशन के लिए उनके 76वें जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर भावुक संदेश लिखा. नोट के साथ ऋतिक ने राकेश रोशन के साथ अपनी कई अनसीन फोटोज भी शेयर कीं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Hrithik Roshan-Rakesh Roshan: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपने पिता और मशहूर फिल्म निर्माता राकेश रोशन के लिए उनके 76वें जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर की. ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर अपने और राकेश रोशन की पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि पिता ने उन्हें जीवन में साहस और मजबूती का पाठ पढ़ाया है.

इस खास मौके पर ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में पिता के प्रति अपनी भावनाओं का इजहार करते हुए कहा कि राकेश रोशन ने उनके अंदर जो सैनिक बनाया, वही उन्हें हर मुश्किल का सामना करने की ताकत देता है. पोस्ट पर सोशल मीडिया यूज़र्स और बॉलीवुड सेलेब्स ने भी जमकर शुभकामनाएं दीं.

ऋतिक रोशन ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो पापा. मेरे अंदर यह लचीलापन पैदा करने के लिए शुक्रिया. जब जिंदगी मुश्किल हो जाती है, तो यही घर जैसा लगता है. मेरे अंदर के सिपाही को कोई भी चीज हिला नहीं सकती और न ही हिला पाएगी."

उन्होंने आगे लिखा, "पिछले कुछ वर्षों में, मैंने इसके विपरीत को भी देखना सीखा है, और मुझे पता है कि आपने भी ऐसा ही सीखा है. अपने भीतर की योग्यता की खोज, बस होने की सरलता, और बाहरी मान्यता का पतन."

ऋतिक ने अपने नोट का समापन इस भावुक शब्दों के साथ करते हुए लिखा, "आज मैं संतुलन में चलता हूं, जैसे आप भी चलते हैं. कभी पूरा नहीं, पर अब खाली भी नहीं. कठिन रास्ते पर चले बिना मैं कभी भी संतुलन के इस मुकाम पर, ज्ञान के इस मुकाम पर नहीं पहुँच पाता. मुझमें उस सिपाही का निर्माण करने के लिए धन्यवाद. एक बेहतरीन शिक्षक होने के लिए धन्यवाद. मैं गर्व (और मजबूती) से खड़ा हूं, क्योंकि मैं आपका बेटा हूं. मैं आपसे प्यार करता हूं."

राकेश रोशन की फिल्मी यात्रा

राकेश रोशन का जन्म 6 सितंबर 1949 को हुआ था. वह एक प्रतिष्ठित भारतीय फिल्म निर्माता, निर्देशक, पटकथा लेखक और अभिनेता हैं. उन्होंने 1970 और 1980 के दशक में 84 फिल्मों में अभिनय किया. राकेश रोशन को सबसे अधिक पहचान उनके निर्देशन में बनी फिल्मों जैसे 'कोई… मिल गया', 'क्रिश' और 'कहो ना प्यार है' के लिए मिली.

उनकी प्रमुख फिल्मों में शामिल हैं-

  • खुदगर्ज (1987)

  • खून भरी मांग (1988)

  • किशन कन्हैया (1990)

  • करण अर्जुन (1995)

  • कहो ना... प्यार है (2000)

  • कोई… मिल गया (2003) 

  • क्रिश सीरीज (2006–2013)

राकेश रोशन को कहो ना... प्यार है और कोई… मिल गया के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार भी मिल चुका है.

calender
06 September 2025, 02:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag