score Card

Milk Price Hike: अमूल ने बढ़ाई कीमतें, कल सुबह से रेट लागू

अमूल ने दूध उत्पादों की कीमतों में ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी का एलान किया है. इससे पहले मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतें बढ़ाईं थीं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अमूल डेयरी ने अपने दूध उत्पादों की कीमतों में ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो कल सुबह से लागू होगी. यह बढ़ोतरी अमूल के विभिन्न दूध वेरिएंट्स पर लागू होगी. इससे पहले, मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में इजाफा करने का एलान किया था.

बढ़ी दूध की कीमतें

1 अप्रैल 2025 से लागू नई कीमतों के मुताबिक, अमूल स्टैंडर्ड दूध का 500 मि.ली. पैक ₹30 से बढ़ाकर ₹31 कर दिया गया है. वहीं, अमूल बफर्ड दूध की कीमत ₹36 से ₹37 प्रति 500 मि.ली. हो गई है. अमूल गोल्ड दूध भी ₹33 से ₹34 प्रति 500 मि.ली. कर दिया गया है. इसके अलावा, 1 लीटर अमूल गोल्ड दूध की कीमत ₹65 से ₹67, अमूल टी स्पेशल ₹31 से ₹33 और अमूल टोंड दूध ₹27 से ₹28 प्रति 500 मि.ली. कर दी गई है. अमूल टी.आर.टी.एम. दूध की कीमत ₹24 से बढ़ाकर ₹25 की गई है.

यह नई कीमतें अब कंज्यूमर को दूध की सुबह की डिलीवरी पर चुकानी होंगी. कंपनी ने दूध की लागत और अन्य खर्चों में वृद्धि को इस मूल्य बढ़ोतरी का कारण बताया है.

मदर डेयरी ने बढ़ाया था रेट 

कल, मदर डेयरी ने भी अपनी दूध की कीमतों में ₹2 प्रति लीटर तक बढ़ोतरी का एलान किया था, जो 30 अप्रैल से लागू हुई. मदर डेयरी ने कहा कि इस बढ़ोतरी के पीछे मुख्य कारण लागत में वृद्धि है. उन्होंने यह भी बताया कि वे किसानों को उचित मूल्य देने के साथ-साथ दूध की आपूर्ति सुनिश्चित करने पर ध्यान दे रहे हैं.

calender
30 April 2025, 08:41 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag