score Card

British Beer Price Cut in India: सस्ती हुई बियर! 200 वाली अब सिर्फ 50 में एक दम चिल्ड

भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते के तहत ब्रिटिश बीयर पर आयात शुल्क घटाकर 75% कर दिया गया है, जिससे कीमतें ₹200 से घटकर ₹50 तक हो सकती हैं. इससे भारतीय उपभोक्ताओं को सस्ती बीयर मिलेगी और विदेशी ब्रांड्स की पहुंच बढ़ेगी.

British Beer Price Cut in India: गर्मियों में ठंडी बीयर की तलब रखने वालों के लिए अब राहत भरी खबर है. भारत और ब्रिटेन के बीच हुए हालिया मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के तहत ब्रिटिश बीयर पर आयात शुल्क को 150% से घटाकर 75% कर दिया गया है, जिससे बीयर की कीमतों में भारी गिरावट आई है. अब जो बीयर पहले ₹200 में मिलती थी, वो संभवतः सिर्फ ₹50 में उपलब्ध हो सकती है. इससे ना सिर्फ बीयर प्रेमियों की जेब पर बोझ कम होगा, बल्कि भारतीय बाजार में विदेशी ब्रांड्स की मौजूदगी भी बढ़ेगी. भारत में कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, गोवा, दिल्ली और चंडीगढ़ जैसे राज्यों में बीयर की खपत सबसे ज्यादा है. वहीं, Kingfisher, Budweiser, Heineken, Carlsberg और Bira 91 जैसे ब्रांड पहले से ही लोकप्रिय हैं. इस समझौते में स्कॉच व्हिस्की पर भी टैक्स में कटौती की गई है, लेकिन वाइन को कोई राहत नहीं मिली. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag