score Card

बजट से पहले 1 फरवरी से बदल जाएंगी ये 5 चीजें, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

देश का आम बजट 1 फरवरी को पेश होने जा रहा है. बजट के साथ कई अहम बदलाव भी होने जा रहे हैं. इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ सकता है. खासतौर पर वित्तीय मामलों से जुड़े ये बदलाव आम आदमी के खर्चों में बदलाव लाएंगे.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

देश का आम बजट 1 फरवरी को पेश होने जा रहा है, और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसे पेश करेंगी. बजट में कई अहम बदलाव हो सकते हैं, जिनका असर आपकी जेब पर पड़ेगा. खासकर वित्तीय मामलों से जुड़े बदलाव आम आदमी के खर्चों में बदलाव ला सकते हैं. आइए जानते हैं 1 फरवरी से लागू होने वाले कुछ महत्वपूर्ण बदलावों के बारे में.

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव

हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतें अपडेट होती हैं. ऑयल कंपनियां नए दाम जारी करती हैं. इससे आम जनता पर असर पड़ता है. अब यह देखना होगा कि 1 फरवरी को एलपीजी गैस के दाम बढ़ेंगे या घटेंगे. जनवरी में कुछ बदलावों के बाद 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई थी.

UPI ट्रांजेक्शन से जुड़े नए नियम

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई ट्रांजेक्शन्स में बदलाव करने का फैसला लिया है. 1 फरवरी 2025 से लागू होने वाले इन नए नियमों के तहत अब सिर्फ अल्फा-न्यूमेरिक (अक्षर और अंक) यूपीआई ट्रांजेक्शन आईडी ही मान्य होंगी. अगर ट्रांजेक्शन में दूसरी तरह की आईडी होगी, तो वह फेल हो जाएगी.

मारुति सुजुकी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी

मारुति सुजुकी ने बढ़ती लागत के कारण 1 फरवरी से अपनी कारों की कीमतों में 32,500 रुपये तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. जिन मॉडलों की कीमत में बदलाव होगा, उनमें ऑल्टो K10, एस-प्रेसो, सेलेरियो, वैगन आर, स्विफ्ट, डिजायर, ब्रेज़ा, अर्टिगा, इग्निस, बलेनो, सियाज, XL6, फ्रोंक्स, इनविक्टो, जिम्नी और ग्रैंड विटारा शामिल हैं.

बैंकिंग नियमों में बदलाव

कोटक महिंद्रा बैंक ने 1 फरवरी से अपनी कुछ सेवाओं और शुल्कों में बदलाव की घोषणा की है. इसमें प्रमुख बदलाव एटीएम ट्रांजेक्शन की फ्री लिमिट में कटौती और अन्य बैंकिंग सेवाओं के शुल्क में बढ़ोतरी हो सकती है. इन बदलावों का असर बैंक ग्राहकों पर पड़ेगा.

ATF के दाम में बदलाव

1 फरवरी से एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है. ऑयल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को ATF के दाम रिवाइज करती हैं. यदि इस बार दाम बढ़ते हैं, तो इसका असर हवाई यात्रा करने वालों की जेब पर पड़ेगा.

calender
31 January 2025, 08:11 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag